Type Here to Get Search Results !

दिल्ली में डग्गामार बसों का फैला जाल यातायात नियमों का खुला उल्लंघन

दिल्ली में डग्गामार बसों का फैला जाल यातायात नियमों का खुला उल्लंघन

(एस के आर)संवाददाता, दिल्ली :

दिल्ली की सड़कों पर दौड़ रही डग्गामार बसें दिल्ली यातायात पुलिस  की मिली भगत कहें या अनदेखी। यातायात पुलिस दिल्ली के कोने कोने से डग्गामार बसों को चलवा कर कानून का खुला उल्लंघन कर रही है। जबकि ये बसें दिल्ली में चल ही नहीं सकतीं,जब्त करना तो दूर इन्हें हर सर्कल से एंट्री दी जा रही है जिसके बदले सभी सर्कलों पर इनको सुविधाएं प्राप्त हैं खुलेआम ये बिना परमिट, तेज रफ्तार व माल की लोडिंग समेत कई यातायात नियमों के उल्लंघन करते हैं। 
कुछ माह पहले दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने आदेश जारी किए थे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
पर पुलिस सिर्फ फॉर्मेलिटी के तौर पर कार्रवाई कर खाना पूर्ति की जिसके बाद लगता है खुला सहयोग कर रही है जो दिल्ली के हर जिलें में डग्गामार बसों के पर्सनल बस स्टैंड बन गए हैं।
 डग्गामार बसें बवाना,मुंडका,नांगलोई, सुलतान पूरी,किराड़ी,अमन विहार,उत्तम नगर,कमरुद्दीन नगर नजफगढ़,जहांगीर पूरी पीरागढ़ी,निहाल विहार,रोहिणी,सेक्टर 23 पार्क, बुलंद मस्जिद, सीलमपुर, जाफराबाद रोड, वेलकम, खजूरी चौक, भजनपुरा, यमुना विहार व कर्दमपुरी में इत्यादि जगहों से  चलाया जा रहा है।

डग्गामार बसें : 

बसें नियमों का उल्लंघन करके चलाई जाती हैं। ये बस अड्‌डों से नहीं चलती हैं। इन बसों में अड्डों के बाहर से सवारी बैठाई जाती है। रोडवेज के मुकाबले इन बसों का किराया कम होता है। इन बसों में कपड़ा समेत अन्य सामान की लोडिंग व अनलोडिंग भी होती है। ये बसें दिल्ली से गोरख पुर, इटावा, कन्नौज, अमरोहा, चांदपुर, संभल, गजरौला, मुरादाबाद व बिजनौर  बरेली,सहित अन्य जगह के लिए चल रही है।

इसी तरह दिल्ली के कई इलाकों से पर्सनल कारें भी चल रही है ये खेल पुलिस की एंट्री के दम पर खुलेआम चल रहा है ।जिस कारण अवैध वाहनों से दिल्ली में जाम की स्थिति से दिल्ली वाले परेशान रहते हैं।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad