Type Here to Get Search Results !

अवैध बिल्डिंग बनी मौत का बुलावा, बिल्डिंग झुकी प्रशासन की लापरवाही उजागर!

अवैध बिल्डिंग बनी मौत का बुलावा, प्रशासन की लापरवाही उजागर!

दिल्ली नगर निगम, रोहिणी जोन के भवन विभाग-2 के तहत सुल्तानपुरी, मकान नंबर 152-153, अब एक्सटेंशन, नई दिल्ली-86 में अवैध निर्माण किया जा रहा है। यह इमारत एक ओर से झुक चुकी है और कभी भी धराशायी होकर बड़ा हादसा कर सकती है। स्थानीय लोगों ने इस खतरनाक निर्माण की शिकायत की है और इसे तुरंत सील कर गिराने (डेमोलिशन) की मांग की है।
                   लीपा पोती शुरू

बुराड़ी हादसे से भी नहीं सीखा सबक!
हाल ही में बुराड़ी में अवैध निर्माण के गिरने से 5 मजदूरों की मौत हो गई थी और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। बावजूद इसके, विभाग की अनदेखी जारी है, जिससे स्पष्ट है कि प्रशासन के लिए लोगों की जान की कोई कीमत नहीं है।
शिकायत में उठी सख्त कार्रवाई की मांग
शिकायतकर्ताओं ने पत्र और फोटो के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को सूचित किया है कि अगर यह इमारत गिरती है और जान-माल का नुकसान होता है, तो इसके लिए मकान मालिक और विभाग के अधिकारी सीधे जिम्मेदार होंगे। उन्होंने इस अवैध निर्माण को तुरंत सील करने और दोषी अधिकारियों को निलंबित करने की मांग की है।

क्या प्रशासन इस खतरे को रोकने के लिए कदम उठाएगा या फिर एक और दर्दनाक हादसे का इंतजार करेगा?

रिपोर्ट: (SKR NEWS)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad