Type Here to Get Search Results !

दिल्ली में भूमाफियाओं का नया खेल: रोहिणी ज़िला सरकारी जमीन पर नई कॉलोनी बसाने का खुलासा!

दिल्ली में भूमाफियाओं का नया खेल: रोहिणी ज़िला सरकारी जमीन पर नई कॉलोनी बसाने का खुलासा!

नई दिल्ली। राजधानी में भूमाफियाओं के हौसले बुलंद हैं। रोहिणी ज़िले के मीर विहार इलाके में डीडीए की ज़मीन पर अवैध प्लॉटिंग और नई कॉलोनी बसाने का खेल फिर शुरू हो गया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि प्रशासन इस गोरखधंधे से पूरी तरह वाकिफ़ होते हुए भी चुप्पी साधे बैठा है।
प्रतिबंध के बावजूद कॉलोनियों का निर्माण! प्रशासन की चुप्पी पर सवाल?

दिल्ली में किसी भी नई आबादी बसाने पर पूरी तरह से रोक है, लेकिन कंझावला थाना क्षेत्र के मीर विहार इलाके में खुलेआम प्लॉटिंग कर नई कॉलोनी खड़ी की जा रही है। मलबा डालकर ज़मीन को समतल किया जा रहा है और फिर इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में बेचने की तैयारी हो रही है। इलाके में तेज़ी से फैल रहे इस अवैध निर्माण की तस्वीरें इस काले कारोबार का सबूत पेश कर रही हैं, लेकिन पुलिस और प्रशासन आंख मूंदे बैठे हैं।
सरकारी ज़मीन पर भूमाफियाओं का कब्ज़ा! आखिर किसकी शह पर चल रहा खेल?

मीर विहार में मंगल बाजार रोड बिलाल मस्जिद के सामने डीडीए की जमीन & 35 फुट चौड़ी सड़क के समाप्त होते ही ज़मीनों पर अवैध कब्ज़ा किया जा रहा है। सबसे अहम बात यह है कि इस ज़मीन पर पहले भी कब्ज़ा करने की कोशिश की गई थी, लेकिन 2022 में विजिलेंस जांच के बाद यह ज़मीन डीडीए की पाई गई थी, जिसके बाद बेगमपुर  डिविजन एसीपी बी के सिंह, थाना प्रभारी जनरैल सिंह ने इस पर रोक लगा दी थी। बावजूद इसके 2025 में फिर से भूमाफियाओं ने अवैध प्लॉटिंग शुरू कर दी है, और प्रशासन इस बार मौन साधे हुए है।
क्या अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा गोरखधंधा?

सूत्रों के मुताबिक, यह पूरा खेल सिर्फ भूमाफियाओं का नहीं, बल्कि प्रशासन की मिलीभगत से हो रहा है। जिला प्रशासन और पुलिस को इस अवैध गतिविधि की पूरी जानकारी है, लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।
भोली-भाली जनता को बनाया जा रहा निशाना!

अवैध कॉलोनियों के इस खेल में सबसे ज्यादा नुकसान उन लोगों का होगा जो सस्ते प्लॉट के लालच में यहां ज़मीन खरीद लेंगे। ये ज़मीनें गैर-कानूनी हैं और सरकार कभी भी इन्हें खाली करवा सकती है। न तो इन प्लॉट्स पर बिजली-पानी जैसी सुविधाएं मिलेंगी और न ही कोई कानूनी अधिकार होगा। फिर भी बेखौफ भूमाफिया इन ज़मीनों को भोले-भाले लोगों को बेचने में लगे हुए हैं।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन कब तक कार्रवाई करता है?
*षडयंत्र का खेल उजागर करती तस्वीरें*
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या इस सनसनीखेज़ खुलासे के बाद प्रशासन नींद से जागेगा या फिर भूमाफियाओं का यह खेल यूं ही चलता रहेगा? अगर जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं हुई तो यह मामला दिल्ली के सबसे बड़े भू-अधिग्रहण घोटालों में से एक साबित हो सकता है।

रिपोर्ट: SKR NEWS
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad