"जीरो गारबेज आवर" का हर हाल में पालन—उपायुक्त ने दिए कड़े निर्देश
लापरवाही बर्दाश्त नहीं, दोषियों पर होगी कार्रवाई – डीसी संतोष कुमार राय
नजफगढ़ जोन में स्वच्छता पर सख्त रुख
ब्यूरो: (एस के आर)
नजफगढ़ जोन के उपायुक्त संतोष कुमार राय ने साफ-सफाई को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। वार्ड कमेटी की बैठक में उन्होंने स्पष्ट किया कि "जीरो गारबेज आवर" नियम का हर हाल में पालन होना चाहिए। लापरवाही पाए जाने पर सीधी कार्रवाई होगी।
उपायुक्त ने पाया कि कई कूड़ा घरों में इस नियम की अनदेखी हो रही है। चालाकी से समय-निर्धारण बोर्ड मिटा दिए गए हैं, जिससे लोग भ्रमित हों। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे कृत्यों में लिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
क्या है "जीरो गारबेज आवर" नियम?
हर 24 घंटे में कम से कम एक घंटा ऐसा होना चाहिए जब कूड़ा घर पूरी तरह से खाली हो।
सप्ताह में एक बार डीप क्लीनिंग जरूरी है, जिसमें कूड़ा घर और उसके आसपास की फर्श को पूरी तरह साफ किया जाए।
डीसी ने दिए सख्त आदेश
हर वार्ड में JE (जूनियर इंजीनियर) रोजाना फील्ड विजिट करेंगे और सफाई की स्थिति पर रिपोर्ट देंगे।
जहां भी लापरवाही मिलेगी, वहां तुरंत कार्रवाई होगी।
पार्षदों को भी भरोसा दिलाया गया कि उनकी शिकायतों को प्राथमिकता दी जाएगी।
संतोष कुमार राय: एक सख्त प्रशासक
नजफगढ़ जोन को एक ऐसा आईएएस अधिकारी मिला है, जो सिर्फ योजनाएं नहीं बनाते, बल्कि उन्हें जमीन पर उतारने में भी माहिर हैं। उनके फैसले जनहित में बड़े बदलाव ला सकते हैं। अगर उनके नियमों का सही से पालन किया जाए, तो क्षेत्र स्वच्छता की मिसाल बन सकता है।
रिपोर्ट: राशिद चौधरी