बाहरी दिल्ली त्रिकोणी सियासत का बिगड़ता समीकरण कांग्रेस ब्लॉक प्रभारी मोईन खान और पूर्व कांग्रेस निगम पार्षद पति नफीसा नसीम ने कांग्रेस छोड़ थामा आपका दामन
सुल्तान पुर माजरा ओर किराड़ी विधानसभा में त्रिकोणी सियासत चल रही है जहां तीनों कांग्रेस,बीजेपी,आम आदमी बड़ी पार्टी ज़ोर शोर से मैदान में हैं पर इस बीच देखने को मिल रहा है जनता जनार्दन अभी तक एक जगह नहीं टिकी है दोनों विधानसभा में इलाके की जनता कभी किसी के साथ कभी किसी के साथ दिखाई दे रही है जनता ये ते नहीं कर पा रही जाएं तो किसके साथ जाएं।
क्यों कि विधायक प्रत्याशियों की शुरुआत ही तोड़फोड़ से शुरू हुई है इसकी कड़ी बरकरार है अभी भी ब्लॉक अध्यक्ष इधर से उधर टूटते नज़र आ रहे हैं इनकी तरह ही छेत्र की जनता का मुंड भी अदल बदल रहा है।
पांच दिन शेष चुनाव में बचे हैं और जोड़ तोड़ के कारण स्थिति यूं कि तूं बनी हुई है।
किराड़ी विधानसभा में कांग्रेस ओर आप के कार्यकर्ता एक दूसरे में अदल बदल हो रहे हैं जिनका वोट दो भागों में जाता दिख रहा है जिससे बीजेपी पार्टी को पूरा फ़ायदा मिलता दिख रहा है जिस कारण बीजेपी पार्टी को जीत मिलने के संकेत साफ नज़र आ रहे हैं।
कोंग्रेस के राजेश गुप्ता,आपके अनिल झा,बीजेपी के बजरंग शुक्ला मुकाबले की दौड़ में हैं।
सुल्तान पुर माजरा विधानसभा में कांग्रेस के प्रत्याशी जय किशन,आप के मुकेश एहलावत,बीजेपी कर्मा का त्रिकोणीय मुकाबला है इस सीट पर भी आप ओर कांग्रेस में बराबर वोट जाते नज़र आ रहे है जिसका सीधा फायदा बीजेपी को मिलता नजर आ रहा है।
सियासत भी किया खूब है किसी को हराना हो तो दो को आमने सामने लड़ा दो जीत बिना मेहनत पक्की ऐसा ही इन सीटों पर होता दिख रहा है। एक कहावत सुनी होगी 2 बिल्लियों की लड़ाई में बंदर को मिला फायदा।