बाहरी दिल्ली में त्रिकोणीय सियासत का बड़ा उलटफेर!
बाहरी दिल्ली की सुल्तानपुर माजरा और किराड़ी विधानसभा सीटों पर चुनावी समीकरण हर दिन बदल रहे हैं। जनता असमंजस में, प्रत्याशी जोड़-तोड़ में!
तीनों प्रमुख पार्टियां—कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी—पूरी ताकत झोंक रही हैं, लेकिन जनता अभी भी अपने पत्ते नहीं खोल रही। किराड़ी में कांग्रेस और 'आप' के कार्यकर्ताओं का एक-दूसरे में बदलाव, बीजेपी को बढ़त दिलाने के संकेत दे रहा है। वहीं, सुल्तानपुर माजरा में भी कांग्रेस और 'आप' का वोट शेयर बांटने से बीजेपी को फायदा होता दिख रहा है।
क्या बंदरबांट की सियासत दिलाएगी बीजेपी को जीत?
'दो बिल्लियों की लड़ाई में बंदर की जीत' वाली कहावत यहां सटीक बैठ रही है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच वोटों का बंटवारा बीजेपी के लिए जीत की राह आसान बना सकता है।
चुनाव में सिर्फ 5 दिन बचे, लेकिन जनता अब भी उलझी हुई!
हमारे एस के आर संवाददाता ने जब क्षेत्र का दौरा किया तो जनता का मूड पूरी तरह से भटकता नजर आया। सियासी दलों की जोड़तोड़ और दलबदल की राजनीति के बीच वोटर असमंजस में है।
अब देखना ये है कि जनता अपने वोट की ताकत को समझेगी या फिर सियासी चालों में उलझकर किसी और को सत्ता सौंप देगी!
(रिपोर्ट: राशिद चौधरी
(SKR NEWS)