खाली कुर्सियों से भरी राजनीति: सुल्तानपुर माजरा में आम आदमी पार्टी की सभा ने दिखाया सियासी संकट
ब्यूरो: (एस.के.आर. न्यूज)
दिल्ली, सुल्तानपुर माजरा: दिल्ली के सुल्तानपुर माजरा विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के मंत्री की सभा में जो नज़ारा देखने को मिला, वह कई सवाल खड़े कर गया। खाली पड़ी कुर्सियों ने सभा की सच्चाई को बयां किया, और बच्चों को बुलाकर कुर्सियां भरने की कोशिश ने सभा को और भी चर्चित बना दिया।
सभा के दौरान स्थानीय विधायक मुकेश अहलावत ने जनता का स्वागत तो किया, लेकिन मंच पर मुद्दों से ज्यादा जोड़-तोड़ की राजनीति ही नजर आई। इलाके के खराब हालात, टूटी सड़कों और किरायेदारों के बिजली बिल से जुड़ी समस्याओं पर जनता की नाराजगी साफ दिखाई दी।
सभा स्थल के पास की सड़कों की बदहाली पर खुद विधायक ने चुनाव बाद सुधार का वादा किया, लेकिन जनता में इस वादे को लेकर उत्साह कम और संदेह ज्यादा दिखा। किरायेदारों के बिजली बिल के नाम पर "लूट" के मुद्दे ने भी विधायक को कठघरे में खड़ा कर दिया।
खाली कुर्सियों ने खोली पोल
विधायक की सभा में खाली कुर्सियों का आलम ऐसा था कि बच्चों को बुलाकर कुर्सियां भरवाई गईं। भाषण में विधायक ने बीजेपी पर तंज कसे, लेकिन उनकी खुद की सभा में खाली कुर्सियों ने जनता का मूड साफ कर दिया।
जनता की नाराजगी और सियासी संकट
सभा के दौरान जनता की नाराजगी और विधायक की कुर्सी जाने का डर साफ झलक रहा था। 5 फरवरी को चुनावी नतीजे बताएंगे कि यह नाराजगी वोट में बदलेगी या नहीं।
क्या कहते हैं लोग?
सभा में मौजूद एक स्थानीय निवासी ने कहा, "हर चुनाव में यही वादे किए जाते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद कोई नहीं लौटता।"
खाली कुर्सियों और जनता की नाराजगी ने इस चुनावी सभा को खास बना दिया। अब देखना होगा कि आने वाले चुनाव में कौन जीत का ताज पहनता है।