Type Here to Get Search Results !

दिल्ली क्राइम ब्रांच की बड़ी कामयाबी हत्या के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

 दिल्ली क्राइम ब्रांच की बड़ी कामयाबी, हत्या के फरार आरोपी को पकड़ा!

दिल्ली के जहांगीरपुरी थाना क्षेत्र में हत्या के एक मामले में वांछित अपराधी सूरज उर्फ चिकना को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा (एनआर-1) ने गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तारी की बड़ी बातें:

✔ 13 दिनों से फरार था आरोपी, गिरफ्तारी से बच रहा था।
✔ मुकरबा चौक के पास कब्रिस्तान से दबोचा गया।
✔ हत्या का मुख्य आरोपी, उमेश उर्फ पोता की चाकू मारकर हत्या में था शामिल।
✔ पुलिस ने एक मोबाइल फोन बरामद किया।

कैसे पकड़ा गया सूरज उर्फ चिकना?

ब्यूरो:(एस के आर न्यूज)
सतीश कुमार, पुलिस उपायुक्त, अपराध शाखा,ने बताया एनआर-1 क्राइम ब्रांच, प्रशांत विहार इंस्पेक्टर पुखराज की टीम के हेड कांस्टेबल पवन कुमार से अहम सुराग मिला था। इस आधार पर 8 जनवरी 2025 को पुलिस टीम ने मुकरबा चौक के पास जाल बिछाया और सूरज को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने हत्या की साजिश और अपने साथियों के बारे में भी बताया।

पूछताछ में हुआ खुलासा

➡ सूरज ने बताया कि उसने अपने साथियों रितिक उर्फ बाबू और अपने छोटे भाई के साथ मिलकर उमेश उर्फ पोता को चाकू मारकर हत्या कर दी थी।
➡ हत्या की वजह आपसी विवाद बताया गया है।

आरोपी का प्रोफाइल

▪ उम्र: 23 साल
▪ शिक्षा: सिर्फ 7वीं तक पढ़ा
▪ पेशा: बेरोजगार
▪ आदतें: शराब की लत

पुलिस की कड़ी कार्रवाई जारी

एसीपी नरेंद्र बेनीवाल की निगरानी में चलाए गए इस ऑपरेशन को सफल बनाने में इंस्पेक्टर पुखराज हेड कांस्टेबल पवन कुमार और एचसी दिनेश की अहम भूमिका रही। पुलिस अब फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad