बीजेपी के सीएम चेहरे पर AAP का वार, पोस्टरों के जरिए पूछा – कौन होगा मुख्यमंत्री?
नई दिल्ली | SKR रिपोर्ट
दिल्ली में सियासी तापमान बढ़ चुका है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीजेपी (BJP) को सीधी चुनौती देते हुए सवाल उठाया है – "हमारा मुख्यमंत्री चेहरा अरविंद केजरीवाल हैं, बीजेपी अपना सीएम चेहरा बताए!"
AAP ने गुरुवार को राजधानी के विभिन्न इलाकों में बड़े-बड़े पोस्टर लगाए, जिनमें बीजेपी से सीएम उम्मीदवार का नाम सार्वजनिक करने की मांग की गई। पार्टी का दावा है कि वह पहले ही अपना चुनावी अभियान तेज कर चुकी है और मुख्यमंत्री पद के लिए अरविंद केजरीवाल का चेहरा पेश कर रही है।
AAP के कार्यकर्ता और नेता दिल्ली में रैलियां, पदयात्राएं और सभाएं कर रहे हैं। इन कार्यक्रमों में "फिर लाएंगे केजरीवाल" के नारे गूंज रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने दो महीने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि अगर वह चुनाव जीतती है, तो अरविंद केजरीवाल ही मुख्यमंत्री बनेंगे।
बीजेपी की चुप्पी पर सवाल
AAP के इस सीधी चुनौती के बावजूद, बीजेपी अभी तक अपने मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर मौन है। विपक्षी पार्टी की रणनीति क्या होगी और क्या वह किसी खास चेहरे को आगे लाएगी, इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है।
अब देखना यह होगा कि क्या बीजेपी इस चुनौती का जवाब देती है या बिना किसी सीएम चेहरे के चुनावी मैदान में उतरती है।