NEET परीक्षा में अदिति यादव ने 680 अंक प्राप्त कर हासिल की बड़ी सफलता:-DCP जितेंद्र मणि ने किया सम्मानित
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के कर्मचारी श्री एचसी कृष्ण गोपाल जी की बेटी अदिति यादव ने NEET परीक्षा 2024 में 680 अंक प्राप्त कर अपने परिवार और समुदाय का नाम रोशन किया है। इस सफलता के साथ अदिति को राजस्थान के प्रतिष्ठित JLN मेडिकल कॉलेज, अजमेर में MBBS कोर्स में दाखिला मिला है।
अदिति ने इससे पहले 12वीं की परीक्षा में 97.2% अंक हासिल कर अपनी मेहनत और लगन का परिचय दिया था। NEET परीक्षा में उनकी ऑल इंडिया रैंक 7325 रही।
दिल्ली पुलिस के अधिकारी जितेंद्र मणि ने अदिति और उनके परिवार को कार्यालय में बुलाकर इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने अदिति को एक टोकन मोमेंटो देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। अधिकारी ने कहा, "बच्चे अपने माता-पिता को उनके कार्य से गौरवान्वित करते हैं। अदिति की सफलता ने उनके पिता और पूरे परिवार को गर्व का क्षण दिया है। मैं उन्हें आगे की पढ़ाई, MBBS और MD पाठ्यक्रम के लिए प्रेरित करता हूं।"
अदिति की सफलता न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि उन सभी छात्रों के लिए प्रेरणा है जो अपने सपनों को साकार करने के लिए मेहनत कर रहे हैं।
रिपोर्टर: राशिद चौधरी
(SKR NEWS)