Type Here to Get Search Results !

स्पेशल न्यूज़: "मेरे लिए राजनीति सेवा का माध्यम है" - अनिल झा वत्स

Top Post Ad

स्पेशल न्यूज़: "मेरे लिए राजनीति सेवा का माध्यम है" - अनिल झा वत्स

ब्यूरो (एसकेआर न्यूज)
नई दिल्ली:
किराड़ी विधानसभा में बदलते राजनीतिक समीकरणों के बीच बीजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन थामने वाले अनिल झा वत्स ने अपने राजनीतिक दृष्टिकोण को स्पष्ट करते हुए कहा, "मेरे लिए राजनीति सेवा का माध्यम है।"
किराड़ी विधानसभा की जनता के सुख-दुख को करीब से देखने वाले वत्स ने स्वीकार किया कि बीजेपी विधायक के तौर पर रहते हुए वे हर वर्ग तक अपनी सेवाएं पूरी तरह से नहीं पहुंचा सके। लेकिन अब वे सभी वर्गों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और आगे भी इसी प्रतिबद्धता के साथ काम करने का संकल्प रखते हैं।

एसकेआर संवाददाता से बातचीत के दौरान वत्स ने कहा, "मेरा राजनीतिक उद्देश्य केवल किराड़ी विधानसभा के विकास और हर घर में खुशहाली लाने का है।" उन्होंने आगे बताया कि अरविंद केजरीवाल की विचारधारा और नेतृत्व से प्रभावित होकर उन्होंने आम आदमी पार्टी से जुड़ने का फैसला लिया। उनका मानना है कि किराड़ी के हर नागरिक की सेवा और क्षेत्र के विकास के लिए वे पूरी तरह समर्पित रहेंगे।

महिलाओं की पहली पसंद बने अनिल झा वत्स
किराड़ी विधानसभा में अनिल झा वत्स को महिलाओं के बीच "केजरीवाल का चेहरा" माना जा रहा है। क्षेत्र के विकास कार्यों में उनकी पुरानी भूमिका को देखते हुए उन्हें "विकास पुरुष" का दर्जा दिया जा रहा है। किराड़ी के शुरुआती विकास कार्यों में उनकी सक्रिय भागीदारी और प्रतिबद्धता ने उन्हें जनता के बीच लोकप्रिय बना दिया है।

"देर से आए, दुरुस्त आए"
जनता का मानना है कि अगर वत्स अपने वादों और सेवाओं को इसी मनोबल के साथ निभाते रहे, तो किराड़ी विधानसभा को उनसे बेहतर विधायक नहीं मिल सकता।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आगामी चुनावों में जनता उन्हें किस रूप में स्वीकार करती है और किराड़ी की राजनीति में यह नया अध्याय किस दिशा में आगे बढ़ता है।

रिपोर्टर: राशिद चौधरी
(एसकेआर न्यूज)

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.