बुज़ुर्गों और महिलाओं पर लुटेरों की नजर, दिल्ली में दिनदहाड़े लूट का खौफनाक मामला
नई दिल्ली (एसकेआर न्यूज़ ब्यूरो):
देश की राजधानी दिल्ली के वेस्ट ज़िला थाना इंदरपुरी इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक 64 वर्षीय बुज़ुर्ग महिला और उनके दो छोटे पोते-पोतियों को लुटेरों ने शातिर तरीके से अपना शिकार बना लिया।
घटना पूसा रोड बस स्टैंड की है, जहां महिला अपने बच्चों के साथ थ्री-व्हीलर का इंतजार कर रही थीं। मौके पर एक बदमाश पहले से रेकी कर रहा था। महिला के गहने, सोने का मंगलसूत्र और अंगूठियां देखकर लुटेरे ने पहले उनसे बातचीत कर विश्वास जमाया। उसने कहा कि वह भी करोल बाग जा रहा है और साथ चलने का प्रस्ताव दिया।
कुछ ही देर में सफेद कार में सवार दो अन्य बदमाश भी वहां पहुंचे ओर उस ववक्ति ने उस कार को हाथ देकर रुकवाया ओर लिफ्ट लेने की कहकर बैठ गया और बुजुग महिला और बच्चों को कहा ये हमे उधर छोड़ देंगे उधर ही जा रहे हैं बुजुर्ग ओर बच्चों को भी कार में बिठा लिया। खुद को CBI और पुलिस अधिकारी बताकर उन्होंने बुज़ुर्ग महिला से गहने उतारने को कहा। बदमाश बड़ी चालाकी से लूट को अंजाम देकर फरार हो गए।
घटना के बाद पीड़िता ने घर पहुंचकर परिवार वालों को पूरी आपबीती सुनाई। पुलिस को शाम 7 बजे घटना की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।
जनता से अपील:
यह घटना सभी बुज़ुर्गों और अकेली महिलाओं के लिए एक चेतावनी है। किसी अजनबी पर विश्वास न करें और सतर्क रहें। अगर किसी संदिग्ध गतिविधि का सामना करें तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
रिपोर्ट: राशिद चौधरी, एसकेआर न्यूज़