सड़क व फुटपाथ पर अतिक्रमण हो साफ" - संतोष कुमार राय का बड़ा बयान!
संवाददाता:(एस के आर न्यूज)
नई दिल्ली, नजफगढ़:
नजफगढ़ जोन के उपायुक्त संतोष कुमार राय ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि सड़क और फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त रखना सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है। उन्होंने जनता से अपील की है कि फुटपाथ का इस्तेमाल राहगीरों के लिए किया जाए, न कि निजी लाभ के लिए।
उपायुक्त संतोष कुमार राय ने स्पष्ट किया कि निगम द्वारा क्षेत्र की सभी सड़कों और फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए सख्त कार्रवाई की जा रही है, और आने वाले समय में यह अभियान और तेज़ होगा। उन्होंने दुकानदारों और व्यापारियों से खासतौर पर अपील की कि वे अपनी सीमा से बाहर सामान न रखें और सार्वजनिक स्थानों को निजी उपयोग के लिए कब्जे में न लें।
सख्ती का बड़ा संदेश: "अतिक्रमण के खिलाफ जीरो टॉलरेंस"
संतोष कुमार राय ने चेतावनी दी कि फुटपाथों और सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों और फड़वालों के खिलाफ निगम सख्त कदम उठाएगा। उन्होंने कहा कि बाजारों में फुटपाथ पर फड़ लगवाने और वाहनों के अव्यवस्थित पार्किंग के कारण यातायात जाम की समस्या पैदा हो रही है, जिससे आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
"बुलडोज़र मैन" की वापसी?
गौरतलब है कि उपायुक्त संतोष कुमार राय अपने पिछले कार्यकालों में "बुलडोज़र मैन" के नाम से मशहूर रहे हैं। बुराड़ी और सिविल लाइन ज़ोन में उनके नेतृत्व में चलाए गए अतिक्रमण विरोधी अभियानों को आज भी लोग याद करते हैं। रोहिणी सब डिवीजन,नांगलोई डिवीजन में अतिक्रमण मुकत का आज भी हर कोई उद्धरण देता है। उनके इस सख्त रवैये से जनता को उम्मीद है कि नजफगढ़ ज़ोन भी जल्द ही अतिक्रमण मुक्त होगा।
क्या जनता और विभाग करेंगे अमल?
उपायुक्त ने यह भी कहा कि शहर को साफ-सुथरा और अतिक्रमण मुक्त रखने में हर नागरिक की भागीदारी ज़रूरी है। अब यह देखना होगा कि उनकी इस अपील पर नजफगढ़ जोन की जनता और दुकानदार किस हद तक अमल करते हैं।
रिपोर्ट: राशिद चौधरी (SKR NEWS)
हमारी खबरों से जुड़े रहें और जानें शहर से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर सबसे पहले।