दिल्ली के सुल्तानपुर माजरा में स्वाति मालीवाल का दौरा, मौजूदा विधायक के खिलाफ जनता में रोष
ब्यूरो:(एस के आर न्यूज़)
नई दिल्ली: सुल्तानपुर माजरा विधानसभा में आज आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दौरा किया। मालीवाल ने इलाके में जनता के साथ घुमते हुए समस्याओं का जायजा लिया और स्थानीय मुद्दों पर गहरी चिंता जताई।
मौजूदा विधायक के खिलाफ नारेबाजी
दौरे के दौरान आप पार्टी के मौजूदा विधायक मुकेश अहलावत के खिलाफ जनता ने खुलकर नाराजगी जाहिर की। लोगों ने विधायक की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उन्हें हटाने की मांग की। लोगों का कहना था कि विधायक ने विकास कार्यों में लापरवाही बरती है, जिससे क्षेत्र में समस्याएं बढ़ गई हैं।
इंद्रा पार्क के हालात पर मालीवाल नाराज
स्वाति मालीवाल ने जलेबी चौक स्थित इंद्रा पार्क का दौरा किया, जहां बनने वाले स्पोर्ट्स पार्क और अस्पताल की हालत देखकर वे हैरान रह गईं। उन्होंने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा, "चार बेंच लगाने से स्पोर्ट्स पार्क नहीं बनता। यह जगह किसी जंगल से भी बदतर स्थिति में है।"
पार्क में हर तरफ गंदगी, आवारा जानवर, और कुप्रबंधन का आलम दिखा। मालीवाल ने स्थानीय प्रशासन और विधायक पर सवाल उठाते हुए कहा कि जनता को बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष क्यों करना पड़ रहा है।
आम आदमी पार्टी में बढ़ते विरोधी सुर
दौरान दौरे के, खुद आप पार्टी के निगम पार्षद और समर्थक भी विधायक के खिलाफ आवाज उठाते नजर आए। यह स्थिति आप पार्टी के लिए 2025 के चुनावों से पहले बड़ी चुनौती बन सकती है।
चुनावी राजनीति गर्म
सुल्तानपुर माजरा विधानसभा में 2025 चुनाव के लिए टिकट बंटवारे की अटकलें तेज हैं। आम आदमी पार्टी के भीतर विधायक को बदलने की मांग जोर पकड़ रही है। वहीं, बीजेपी और कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों को लेकर भी चर्चाएं चल रही हैं।
क्या बदलेंगे हालात?
स्वाति मालीवाल का यह दौरा सियासी दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है। उनके दौरे के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि आम आदमी पार्टी मौजूदा विधायक पर भरोसा जताती है या नए चेहरे को मौका देती है।
रिपोर्ट: राशिद चौधरी, सियासत का राज न्यूज