संवाददाता:(एस के आर न्यूज़)
दिल्ली के मंगोलपुरी थाना क्षेत्र में हुए सनसनीखेज हत्याकांड में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच, NR-I ने बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने मुख्य अपराधी सहित दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से एक देशी पिस्तौल और 04 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
यह कार्रवाई इंस्पेक्टर पुखराज, एसीपी विवेक त्यागी और डीसीपी श्री सतीश कुमार के नेतृत्व में अंजाम दी गई। उनके प्रयास और सूझबूझ की बदौलत इस मामले में बड़ी कामयाबी मिली है।
गौरतलब है कि इस हत्याकांड ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया था। पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में राहत की भावना है। टीम की इस कामयाबी पर पुलिस प्रशासन ने सराहना व्यक्त की है।
जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें।