महिला सम्मान और संजीवनी योजना पर सियासत गरम, केजरीवाल ने BJP पर साजिश का लगाया आरोप
(संवाददाता: एस के आर न्यूज़)
दिल्ली में आगामी चुनावों से पहले अरविंद केजरीवाल की "महिला सम्मान" और "संजीवनी योजना" को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म है। इन योजनाओं के तहत महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा और अन्य लाभ दिए जाने की घोषणा की गई है। जनता की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलने के बाद, केजरीवाल ने भाजपा पर इन योजनाओं को बदनाम करने और साजिश रचने का आरोप लगाया है।
केजरीवाल का कहना है कि भाजपा ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को झूठे मामलों में फंसाने की योजना बनाई है। उन्होंने यह भी दावा किया कि आतिशी की गिरफ्तारी के बाद भाजपा का असली मकसद महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा जैसी योजनाओं को बंद करना है।
भाजपा नेताओं और समर्थकों ने इन योजनाओं को "फर्जी" करार देते हुए दावा किया है कि दिल्ली सरकार के रिकॉर्ड में ऐसी किसी योजना की औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। इसके जवाब में केजरीवाल ने कहा कि महिला सम्मान और संजीवनी योजना को उनकी सरकार के 2025 में दोबारा सत्ता में आने पर लागू किया जाएगा।
दिल्ली में चुनावी माहौल के बीच, आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। जहां एक तरफ केजरीवाल सरकार इन योजनाओं को दिल्ली की महिलाओं के लिए क्रांतिकारी बता रही है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा इसे महज एक चुनावी जुमला कह रही है। अब देखना यह होगा कि जनता किस पर भरोसा जताती है।