Type Here to Get Search Results !

सुल्तान पूरी में चोरों के हौसले बुलंद,बी-2 ब्लॉक,सुल्तान पूरी से इको कार चोरी 7 घंटे बीत जाने के बाद पुलिस वारदात स्थल तक नही पोहची पुलिस पर सवाल।

Top Post Ad

सुल्तान पूरी चोरों के हौसले बुलंद,बी-2 ब्लॉक,सुल्तान पूरी से इको कार चोरी 7 घंटे बीत जाने के बाद पुलिस वारदात स्थल तक नही पोहची पुलिस पर सवाल।

संवाददाता:-(एस के आर न्यूज़)
नई दिल्ली।बाहरी जिला। थाना सुल्तान पूरी के अंतर्गत बी 2 ब्लॉक सुल्तान पूरी,दिल्ली में इको कार चोरी मालिक रविंदर  पता:-बी-2/468 सुल्तान पूरी दिल्ली ने बताया की गाड़ी नंबर:-DL 8C AT 2483, चेसिस,नंबर:-MA3ERLF1S00567931इंजिन/मोटर नम्बर:-G12BN545148 रात मेने खड़ी की थी सुबह देखा चोर ले उड़े सुलतान पूरी में चोरों के इतने हौसले बुलंद है चोर बे ख़ौफ़ वारदातें करते हैं और सुलतानपुरी पुलिस सिर्फ़ एफआईआर थमा देती है और तफ़्तीश के नाम टाल देती है शिकायत के 7 घंटे के बाद भी पुलिस तफ़्तीश के लिए तक नही आई सीसीटीवी फुटेज लेती तो अब तक कार मिल सकती थी।
शिकायत करता रविंदर ने बताया मैने चोरी करने वाले का नाम दर्ज कराया पर पुलिस ने कोई संज्ञान नही लिया कार मालिक रविंदर ने बताया और कार चोरी करने का कारण भी बताया कार पार्किंग को केकर जितेंद्र बी-2 निवासी ने धमकी दी थी यहाँ कार खड़ी करना बंद कर नही तो ये कार ही नही रहेगी मुझे पूरा यक़ीन है जितेंद्र ने कार चोरी कर गायब की है।
में पुलिस अधिकारियों से गुहार करता हूँ मेरे जीवन पालन पोषण का एक यही मात्र है इस के ख़िलाफ़ कार्यवाई कर मेरी कार ढूंढ कर मुझे दें।
बताया केस का आईओ अजय कुमार है अगर तुरत संज्ञान लेते हुए कार्यवाई करें तो मेरी कार मिल सकती है।
अब देखना होगा पुलिस कब तक संज्ञान लेती है या कागज़ी कार्यवाही में ही सिमट कर रह जाती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.