दिल्ली सियासत में उथल-पुथल: बीजेपी को झटका, AAP में शामिल हुए अनिल झा; कैलाश गहलोत का इस्तीफा
ब्यूरो: (एस के आर न्यूज़)
नई दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सियासत का पारा बढ़ चुका है। बीजेपी को बड़ा झटका देते हुए पार्टी के पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता अनिल झा आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए हैं। अरविंद केजरीवाल ने उनका गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कहा कि झा ने पूर्वांचल समाज के लिए सराहनीय काम किया है। वहीं, इस राजनीतिक हलचल के बीच दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने पार्टी से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया।
अनिल झा का 'आप' में शामिल होना
32 साल तक बीजेपी के लिए काम करने वाले अनिल झा ने कहा, "मैं अरविंद केजरीवाल जी से प्रेरित होकर आप में शामिल हो रहा हूं। उनकी सरकार ने कच्ची कॉलोनियों में विकास कार्यों के जरिए पूर्वांचल समाज को जो सम्मान दिया है, वह ऐतिहासिक है।" झा के इस कदम से बीजेपी को चुनावी रणनीति पर पुनर्विचार करने की जरूरत पड़ेगी।
केजरीवाल का बीजेपी पर निशाना
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इन पार्टियों ने पूर्वांचल समाज के वोट तो लिए लेकिन उनके लिए कोई काम नहीं किया। उन्होंने दावा किया कि AAP सरकार ने कच्ची कॉलोनियों में सीवर, पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई हैं। "बीजेपी ने केवल वादे किए, लेकिन हम काम करके दिखा रहे हैं," केजरीवाल ने कहा।
कैलाश गहलोत का इस्तीफा
इस बीच, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के इस्तीफे ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। गहलोत पर ईडी और आयकर विभाग की छापेमारी के बाद इस्तीफा देने का दबाव था। केजरीवाल ने इसे बीजेपी की साजिश बताया और कहा, "ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर बीजेपी अपनी हार को छिपाने की कोशिश कर रही है।"
दिल्ली चुनाव पर असर
पूर्वांचल समाज पर सीधा फोकस करते हुए AAP ने चुनावी रणनीति में तेजी ला दी है। वहीं, बीजेपी को अब अपनी रणनीति में बदलाव करना होगा। अनिल झा का AAP में शामिल होना और कैलाश गहलोत का इस्तीफा, दोनों घटनाएं दिल्ली चुनाव में बड़ी भूमिका निभा सकती हैं।
अब देखना यह है कि दिल्ली की जनता इस सियासी उठा-पटक में किसे अपना समर्थन देती है।
रिपोर्ट: राशिद चौधरी