Type Here to Get Search Results !

राजधानी दिल्ली में ट्रांसफर-पोस्‍ट‍िंग का सिलसिला जारी

राजधानी दिल्ली में ट्रांसफर-पोस्‍ट‍िंग का सिलसिला जारी

(Skrnews)

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में ट्रांसफर-पोस्‍ट‍िंग का सिलसिला जारी है. अब दिल्ली के सर्विस डिपार्टमेंट की तरफ से दिल्ली सरकार के अलग-अलग विभागों में कार्यरत 28 सीनियर आईएएस अधिकारी और 3 DANICS अफसरों का ट्रांसफर किया गया है. दिल्ली सर्विस डिपार्टमेंट की तरफ से अधिकारियों के तबादले का नोटिस जारी कर तत्काल प्रभाव से ड्यूटी संभालने को कहा गया है.

सर्विस डिपार्टमेंट के नोटिस के मुताबिक, कुल 28 आईएएस अधिकारियों व तीन दानिक्स अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. दानिक्स अधिकारी राजनीश कुमार सिंह को मुख्यमंत्री का एडिशनल सेक्रेटरी बनाया गया है. वह पहले भी आतिशी के एडिशनल सेक्रेटरी थे. दिल्ली सर्विस डिपार्टमेंट की ओर से जिन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, उनमें उच्च पदस्थ आईएएस अधिकारी भी शामिल हैं, जिनकी नई तैनाती दिल्ली प्रशासन में विभिन्न क्षेत्रों में की गई है.

आईएएस सुधीर कुमार को प्रधान सचिव (विजिलेंस) के पद पर यथावत रखा गया है, साथ ही उन्हें प्रधान सचिव (प्रशासनिक सुधार) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. आईएएस ननिखिल कुमार को सचिव (राजस्व)-सह-विभागीय आयुक्त (भूमि और भवन) के रूप में तैनात किया गया है. आईएएस शिल्पा शिंदे को पहले दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की प्रबंध निदेशक थी, अब दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है. आईएएस एसके जैन को सचिव (कला और संस्कृति) के पद पर नियुक्त किया गया है.

in article image
दिल्ली सरकार ने 28 IAS व तीन दानिक्स अधिकारियों के किए तबादले (SKRnews)
आईएएस सचिन शिंदे पहले एमसीडी में अतिरिक्त आयुक्त के पद पर थे, अब उन्हें डीटीसी का एमडी और विशेष आयुक्त (परिवहन) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. आईएएस चंचल यादव पहले सचिव गृह विभाग थे, अब उन्हें आयुक्त टीएंडटी के साथ दिल्ली जेल का आईजी भी बनाया गया है. आईएएस संजीव कुमार मित्तल डीएसआईआईडीसी के एमडी थे, अब उन्हें परिवहन विभाग में सड़क सुरक्षा का विशेष आयुक्त नियुक्त किया गया है. आईएएस अजय कुमार विशेष आयुक्त टीएंडटी के साथ दिल्ली जेल के आईजी का अतिरिक्त चार्ज संभाल रहे थे. उन्हें स्टाफ ऑफिस के मुख्य आयुक्त के साथ सतर्कता विभाग के विशेष आयुक्त का पदभार दिया गया है.
in article image
दिल्ली सरकार ने 28 IAS व तीन दानिक्स अधिकारियों के किए तबादले 

रजनीश कुमार बने मुख्यमंत्री के एडिशनल सेक्रेटरीःदानिक्स अधिकारी अजय कुमार को स्पेशल सेक्रेटरी प्लानिंग से डिप्टी कमिश्नर नॉर्थ ईस्ट बनाया गया है. विकास अहलावत को जीएम डीसीसीडब्ल्यूएस व अतिरिक्त चार्ज जीएम डीएससीएससी से स्पेशल सेक्रेटरी आईटी बनाया गया है. रजनीश कुमार सिंह पहले पीडब्ल्यूडी, पावर, एजुकेशन, हायर एजुकेशन ट्रेनिंग एंड टेक्निकल एजुकेशन, पब्लिक रिलेशन, रेवेन्यू, फाइनेंस, प्लानिंग, सर्विस, विजिलेंस समेत अन्य की विभागों के मंत्री के सेक्रेटरी थे. अब रजनीश कुमार सिंह को मुख्यमंत्री का एडिशनल सेक्रेटरी बनाया गया है.

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad