शराबी पति से दुःखी होकर पत्नी ने लगाई फांसी।
संवाददाता: (एस के आर न्यूज)
बाहरी ज़िला थाना नांगलोई इलाके के राव विहार गली नंबर 4 में काजल 3 बच्चों की माने शराबी पति से दुखी होकर फांसी के फंदे पर लटका कर अपनी जीवन लीला समाप्त करली सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह पति पत्नी में झगड़ा हुआ था जिसके बाद काजल पंखे से लटक गई जिसको पति नीरज और मासूम बच्चे फंदे से लटकी काजल को बचाने की कोशिश करते नज़र आए बताया जा रहा है ये परिवार किराए के मकान में रहते थे बिहार के रहने वाले थे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर संजय गांधी शव ग्रह में रखवा दिया है ,पुलिस जांच में जुटी है और सच्चाई जांचने की कोशिश कर रही है।