Type Here to Get Search Results !

दंपति का इमोशनल ब्लैकमेल: नौकरानी बनकर ठगी, पति को बताया कैंसर का मरीज

 दंपति का इमोशनल ब्लैकमेल: नौकरानी बनकर ठगी, पति को बताया कैंसर का मरीज

ब्यूरो (एस के आर न्यूज)

नई दिल्ली, अमन विहार: दिल्ली के रोहिणी जिले में एक शातिर दंपति ने घरों में नौकरानी बनकर ठगी का एक नया तरीका अपनाया। मुजफ्फरपुर, बिहार के रहने वाले इस दंपति ने अपने पति को कैंसर का मरीज बताकर घरों में रहने वाली महिलाओं को इमोशनल ब्लैकमेल कर लाखों रुपए ठगे। राज़ खुलने के बाद यह जोड़ी फरार हो गई है।

         कैसे दिया ठगी का अंजाम
दंपति ने आधार कार्ड दिखाकर नौकरानी के रूप में घरों में प्रवेश किया। महिला पहले घर वालों की जानकारी इकट्ठा करती, फिर मौका देखकर अपने पति का एक फोटो दिखाती, जिसमें वह खून की उल्टी करते हुए नजर आता। इसके बाद महिला दावा करती कि उसके पति को कैंसर है और डॉक्टरों ने उसे सिर्फ कुछ दिन का ही वक्त दिया है। वह कहती कि 16,000 रुपए के इंजेक्शन से ही उसके पति की जान बच सकती है।


इस झूठे नाटक के जरिए दंपति ने रोहिणी के हरि इंक्लेव इलाके में दो परिवारों को अपना शिकार बनाया और उनसे लाखों रुपए ऐंठ लिए। पीड़ित परिवारों का कहना है कि इस जोड़ी ने उन्हें भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल कर ठगी को अंजाम दिया।

         ठगी का पर्दाफाश

आयशा बलबीर नगर और साबिदा खातून, जो कि हरि इंक्लेव सुलेमान नगर, किराड़ी दिल्ली की निवासी हैं, इस दंपति के शिकार बने। उन्होंने 16,000 रुपए के इंजेक्शन और अन्य दवाइयों के नाम पर बड़ी रकम दी। पहले परिवार से 1,31,000 रुपए और दूसरे से 50,000 रुपए ठगे गए।

महीनों तक ठगी का शिकार होते रहे इन परिवारों को तब शक हुआ जब दोनों ने आपस में बात की और अपनी आपबीती सुनाई। इसके बाद जब दोनों परिवार मिलकर इन ठगों के घर पहुंचे तो उनका झूठ सामने आ गया। दंपति ने घबराकर अपना अपराध कबूल कर लिया, लेकिन इससे पहले कि पुलिस को सूचित किया जा सके, वे फरार हो गए।

             सावधानी बरतें

मुजफ्फरपुर, बिहार निवासी रेशमी और उसके पति मांजिद, जो पहले से ही इस तरह की वारदातों में शामिल रहे हैं, अभी फरार हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह के धोखेबाजों से सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। 

रिपोर्ट: राशिद चौधरी (SKRNEWS)

--
इस तरह की घटनाओं से सावधान रहें और अपनी खून-पसीने की कमाई को ऐसे जालसाजों के हाथों में न जाने दें।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad