दिल्ली एक्साइज डिपार्टमेंट ने शराब परोसने को लेकर निर्देश जारी
संवाददाता: (SKRNEWS)
दिल्ली में रात 1 बजे के बाद शराब परोसी तो बार-रेस्टोरेंट के खिलाफ कार्रवाई करेगा एक्साइज विभाग सर्कुलर के मुताबिक, एक्साइज डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान पाया कि कई लाइसेंस धारी बार और रेस्टोरेंट तय समय सीमा रात 1 बजे का उल्लंघन करते पाए गए. एक्साइज विभाग ने सख्त निर्देश जारी किए हैं और तय सीमा के अंदर ही शराब परोसने के लिए कहा है. पालन ना करने पर दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.
एक्साइज डिपार्टमेंट ने शराब परोसने को लेकर निर्देश जारी किए हैं.
एक्साइज डिपार्टमेंट ने शराब परोसने को लेकर निर्देश जारी किए हैं.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब शराब को लेकर सख्ती बरते जाने की तैयारी है. एक्साइज विभाग विभाग ने साफ कहा है कि दिल्ली में रात 1 बजे के बाद बार या रेस्टोरेंट में शराब परोसी गई तो कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में सर्कुलर जारी किया गया है.
सर्कुलर के मुताबिक, एक्साइज डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान पाया कि कई लाइसेंस धारी बार और रेस्टोरेंट तय समय सीमा रात 1 बजे का उल्लंघन करते पाए गए. एक्साइज विभाग ने सख्त निर्देश जारी किए हैं और तय सीमा के अंदर ही शराब परोसने के लिए कहा है. पालन ना करने पर दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।