तहबाजारी के अवैध मेन रोड़ों पर चलते बाजार बने राहगीरों की मुसीबत
नई दिल्ली: बाहरी ज़िला थाना क्षेत्रों में मेन रोड़ों पर अवैध तहबाजारी के सप्ताहिक बाजार राहगीरों के लिए गंभीर समस्या बन गए हैं। इन साप्ताहिक बाजारों से लंबे-लंबे जाम लगते हैं, जिससे बीमारी से जूझ रहे मरीजों को भी जान का खतरा हो जाता है। इन बाजारों की वजह से एंबुलेंस तक फंस जाती हैं, और प्रशासन इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है।
अवैध बाजारों के प्रमुखों की पुलिस और नगर निगम के साथ मिलीभगत से आम जनता की सुरक्षा को खतरा हो रहा है। सुलतान पूरी मेन रोड पर हर मंगलवार को लगने वाले बाजार से भारी जाम लगता है, जिसमें पुलिस अधिकारी भी फंसे देखे जाते हैं, मगर फिर भी कोई कार्रवाई नहीं होती।
इसी तरह, सोमवार को थाना राज पार्क इलाके में संजय गांधी अस्पताल के मेन रोड पर लगने वाले बाजार से सीरियस मरीजों को ले जाने वाली एंबुलेंस और उनके तिमारदारों को मुश्किल होती है। इस जाम के कारण कई बार मरीजों की मौत भी हो जाती है।
सुलतान पूरी मेन रोड पर हर शनिवार को लगने वाले बाजार से भी राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दोपहर 2 बजे के बाद से शुरू होने वाला जाम रात 10 बजे तक जारी रहता है। कई बार पुलिस के आला अधिकारियों ने इन बाजारों को बंद करने के आदेश दिए हैं, लेकिन डिविजन ऑफिसर कुछ वक्त पालन के बाद इन्हें बढ़ावा देते नजर आते हैं।
प्रशासन को जनहित में कदम उठाने की जरूरत है। इन अवैध बाजारों से फंसे लोगों ने दुख व्यक्त किया और प्रशासन के आलाधिकारियों से मेन रोड़ों से बाजार हटाने की अपील की है।
**रिपोर्ट:** राशिद चौधरी (Skrnews)