(रेणु मल्होत्रा)
जन्माष्टमी का पर्व पूरे विश्व में धूमधाम से मनाया जाता है
अगस्त 24, 2024
0
जन्माष्टमी का पर्व पूरे विश्व में धूमधाम से मनाया जाता है इस दिन भक्त उपवास रखकर श्री कृष्ण जी की आराधना करते हैं मथुरा वृंदावन में अलौकिक दृश्य देखने को मिलता है श्री कृष्ण जी 16 कला संपूर्ण है जन्माष्टमी के पर्व पर लंबी कतारे देखने को मिलती है और भजन कीर्तन के पश्चात श्री कृष्ण जी के जन्म पर दही हांडी फोड़ते हैं उसके उपरांत भक्तों में प्रसाद वितरण किया जाता है चंद लाइने श्री कृष्ण जी के जन्म दिवस पर देवकी जन्मों यशोदा पालो सो गयो सारे पहरेदार वासुदेव पहुंचायो द्वार आधी रात जन्मो भयो हो गई जग में जय जयकार नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की।
Tags