दिल्ली जलबोर्ड की घोर लापरवाही: किराड़ी विधानसभा में नाली के पानी की सप्लाई, लोगों की जिंदगी खतरे में
नई दिल्ली, 31 अगस्त 2024:दिल्ली के रोहिणी जिले के किराड़ी विधानसभा में पानी के संकट ने अब खतरनाक रूप ले लिया है। हरि इंक्लेव फ़र्स्ट A ब्लॉक के निवासियों को तीन दिनों के इंतजार के बाद जो पानी मिलता है, वह पीने लायक तो दूर, हाथ धोने लायक भी नहीं है। ये पानी काले रंग का, बदबूदार और स्पष्ट रूप से नालियों और सीवर से आने वाले गंदे पानी से मिलकर बना हुआ प्रतीत होता है।
स्थानीय निवासियों के मुताबिक, इस समस्या की जड़ें इलाके में चल रहे सीवर की खुदाई में छिपी हैं। खुदाई के दौरान, जल बोर्ड की पाइपलाइनों को अक्सर नुकसान पहुँचता है, जिससे पीने के पानी की लाइनों में सीवर का गंदा पानी मिक्स हो जाता है। इस पर भी जल बोर्ड के अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं।
शिकायतें अनसुनी, खतरे में सैकड़ों परिवार:
हरि इंक्लेव फ़र्स्ट A ब्लॉक के सैकड़ों परिवार गंदे पानी की सप्लाई से त्रस्त हैं। बावजूद इसके, जल बोर्ड के अधिकारी इस गंभीर मुद्दे पर कोई संज्ञान नहीं ले रहे हैं। निवासियों द्वारा लगातार की जा रही शिकायतें भी अनसुनी रह गई हैं। आखिरी बार 31 अगस्त 2024 को एक और शिकायत दर्ज कराई गई है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है।
बीमारियों का बढ़ता खतरा:
पीने के पानी में नाली और सीवर के पानी के मिक्स हो जाने से स्थानीय निवासियों में बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। काले तेजाब जैसे पानी की सप्लाई सीधे लोगों के घरों तक पहुँच रही है, जिससे वे गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का शिकार हो रहे हैं।
अब सवाल यह उठता है कि क्या दिल्ली जलबोर्ड के अधिकारी अपनी आँखें खोलेंगे और इस घोर लापरवाही को रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाएंगे? या फिर लोगों को इसी तरह अपने स्वास्थ्य और जीवन को दांव पर लगाकर जीना पड़ेगा?
मामले पर डिस्ट्रिक्ट मेजिस्टेड ने लिया संज्ञान
इस मामले की जानकारी रोहिणी सब डिवीजन एसडीएम को दी गई जिस मामले पर एसडीएम मनीष चंद्र वर्मा ने संज्ञान लेते हुए कहा हम इस मुद्दे को दिल्ली जल बोर्ड के समक्ष उठाएंगे और इस पर शीघ्र कार्यवाई करेंगे।
रिपोर्ट: SKR NEWS