सुलतानपुरी में खुलेआम स्मैक की बिक्री, पुलिस पर उठे सवाल
नई दिल्ली, संवाददाता (एस के आर):
दिल्ली के बाहरी जिले के सुलतानपुरी बी वन ब्लॉक एल आई सी मार्किट में स्टेट बैंक के पीछे खुलेआम स्मैक की बिक्री हो रही है। यह आरोप सुलतानपुरी निवासी और भाजपा के दिल्ली प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सोनू पाल जाटव ने लगाया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर स्मैक बेची जा रही है, जिससे समाज के युवा और स्कूली बच्चों पर नशे का घातक प्रभाव पड़ रहा है। सोनू पाल का कहना है कि पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत के कारण स्मैक का कारोबार बेरोक-टोक चल रहा है।
प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से की शिकायत
सोनू पाल ने खुद को समाज का जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बताते हुए कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और पुलिस कमिश्नर तक पहुंचाया है। उन्होंने 5 अगस्त 2024 को शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद 8 अगस्त को बाहरी जिले की पुलिस टीम ने कार्रवाई की। हालांकि, कार्रवाई के बाद कुछ दिनों के लिए काम बंद हो गया था, लेकिन फिर से स्मैक की बिक्री शुरू हो गई है।
पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल
सोनू पाल ने बताया कि उन्होंने शिकायत में बी वन ब्लॉक, शॉप नंबर 22, डीडीए मार्किट, सुलतानपुरी का पूरा पता और स्मैक बेचने वाले का नाम भी स्पष्ट रूप से दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के कारण पुलिस ने मात्र खानापूर्ति की और कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
पुलिस की स्टेटस रिपोर्ट
इस मामले में पुलिस द्वारा जारी स्टेटस रिपोर्ट के अनुसार, एसीपी सुलतानपुरी ने 8 अगस्त 2024 को एंटी-नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम द्वारा स्थल का निरीक्षण करवाया, लेकिन वहां से कोई मादक पदार्थ बरामद नहीं हुआ। पुलिस का कहना है कि चालू वर्ष में सुलतानपुरी में एनडीपीएस अधिनियम के तहत 15 और उत्पाद शुल्क अधिनियम के तहत 74 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा, बीट स्टाफ को निर्देश दिए गए हैं कि वे उस घर पर नजर रखें और कोई संदिग्ध गतिविधि पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई करें।
सोनू पाल का पुलिस पर आरोप
सोनू पाल ने पुलिस की इस रिपोर्ट को निराधार बताते हुए कहा कि सुबह 5 बजे से ही खरीदारों की लाइन लग जाती है और खुलेआम स्मैक बेची जाती है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब वह खुद घर के पास से स्मैक की बिक्री होते हुए देख रहे हैं, तो पुलिस इस पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है? उन्होंने पुलिस से अपील की कि वे अपना कर्तव्य निभाएं और इस नशे के कारोबार को पूरी तरह बंद कराएं।