जामा मस्जिद थाने में थे तैनात:दिल्ली पुलिस के हवलदार ने लगाई फांसी
संवाददाता:(एस के आर)
अनिल अपनी पत्नी मोनिका और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ नजफगढ़ के जैमिनी पार्क इलाके में रहते थे। वह दिल्ली पुलिस में बतौर हवलदार कार्यरत थे।
नजफगढ़ इलाके में गुरुवार देर रात दिल्ली पुलिस के एक हवलदार ने फंदा लगाकर जान दे दी इसकी सूचना मिली। मृतक की शिनाख्त अनिल (38) के रूप में हुई है। उनके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शुरुआती जांच में पता चला कि घटना से पहले उनका अपनी पत्नी से घरेलू बात को लेकर झगड़ा हो गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार वालों ने किसी पर संदेह जाहिर नहीं किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अनिल अपनी पत्नी मोनिका और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ नजफगढ़ के जैमिनी पार्क इलाके में रहते थे। वह दिल्ली पुलिस में बतौर हवलदार कार्यरत थे। उनकी तैनाती जामा मस्जिद थाने में थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 22 अगस्त की देर रात करीब 1.30 बजे पुलिस को जैमिनी पार्क, नजफगढ़ में एक व्यक्ति के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी मिली।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। अनिल का शव बिस्तर पर पड़ा मिला। उनकी पत्नी मोनिका ने बताया कि अनिल ने रात में शराब पी थी। उसके बाद उनके बीच छोटी-मोटी पारिवारिक समस्याओं को लेकर झगड़ा हो गया। वह दूसरे कमरे में सोने चली गई। रात करीब एक बजे वह उठी और उनके कमरे में आई। उसने देखा कि अनिल ने पंखे से एक चुन्नी के जरिए फंदा लगा लिया है। पुलिस ने तुरंत क्राइम और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर वहां से साक्ष्य हासिल किए। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया।