विजय विहार में चाकू से गोदकर हत्या।
नई दिल्ली: रोहिणी जिला थाना विजय विहार इलाके के ए ब्लॉक गली नंबर 10 फेस वन में चाकू से गोद कर 55 वर्षीय व्यक्ति की हत्या से इलाके में दहशत का माहौल,पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है।
मरने वाला व्यक्ति कौन था और किसने इसकी हत्या की है पता लगाने में जुटी है।
छाती पर चाकू लगा है आपसी रंजिश के चलते हत्या की आशंका लगाई जा रही है।
पुलिस जांच के बाद होगा खुलासा,
रिपोर्ट:,(SKRNEWS)