(रेणु मल्होत्रा)
रक्षाबंधन भाई बहन का त्यौहार
अगस्त 17, 2024
0
रक्षाबंधन भाई बहन का त्यौहार लाए जीवन में खुशियां हजार राखी बांधकर दुआएं देकर करें बहाने अपनी खुशी का इजहार राखी बंधवाकर तोहफा देकर भाई वचन दे बारंबार रक्षा करूंगा जीवन भर तेरी चाहे आए मुश्किलें हजार भाई बहन का पवित्र त्यौहार लाए जीवन में खुशियां हजार एक गीत रक्षाबंधन पर बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है प्यार के दो तार से संसार बांधा है रेशम की डोरी से रेशम की डोरी से रेशम की डोरी से संसार बांधा है सुंदरता में जो कन्हैया है ममता में यशोदा मैया है वो और नहीं दूजा कोई वह तो मेरा राजा भैया है मेरा फूल है तू तलवार है तू मेरी लाज का पहरेदार है तू मैं अकेली कहां इस दुनिया में मेरा सारा संसार है तू।
Tags