हरि इंक्लेव में बड़ा हादसा होते-होते बचा, 2 मंजिला इमारत गिरी, बाइक और स्कूटी मलबे में दबीं दो जख्मी
प्रॉपर्टी डॉलरों की लापरवाई, पुराना लेंटर काट कर तीन भागों में करने को लेकर हुई लापरवाई से घटी घटना
SKR NEWS स्पेशल रिपोर्ट:
नई दिल्ली, रोहिणी:रोहिणी जिले के थाना अमन विहार इलाके में आज एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। हरि इंक्लेव स्थित A ब्लॉक में मकान नंबर 200, जो एक 2 मंजिला इमारत थी, अचानक ढह गई। घटना के वक्त मकान में कोई नहीं था मकान कुछ दिन पहले ही खाली हुआ था,इस घटना में कई बाइक और स्कूटी मलबे में दब गईं, लेकिन सौभाग्यवश इस हादसे में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ।
इलाके के लोगों ने बताया कि घटना के समय तेज बारिश हो रही थी, जिसके कारण कोई भी व्यक्ति उस समय इमारत के पास नहीं था। इमारत के गिरते ही आसपास अफरा-तफरी मच गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि मलबे के हटाने के बाद यह स्पष्ट हुआ कि किसी व्यक्ति की जान नहीं गई।
घटना हरि इंक्लेव के पीछे स्थित छोटी मस्जिद के पास हुई। इस हादसे में बिजली के खंभे भी टूट गए, और मकान के मलबे ने दो गलियों को पूरी तरह ढक लिया। बचाव दल मौके पर देर से पहुंचा, तब तक स्थानीय लोग स्वयं ही मलबा हटाने में जुट गए थे।