दिल्ली के थानों में सीबीआई की रेड का सिलसिला जारी, दिल्ली पुलिस के एएसआई को रिश्वत लेते गिरफ्तार
नई दिल्ली: संवाददाता (एस के आर न्यूज)
दिल्ली के थानों में सीबीआई की रेड का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा घटना में, द्वारका सेक्टर-23 थाने में एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब एक बाइक को छुड़ाने के लिए 30-40 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। इस मामले की जानकारी पहले से ही सीबीआई को दी गई थी, जिसके चलते उनकी टीम पहले से ही तैनात थी और एएसआई को पकड़ने में सफल रही।
गिरफ्तारी के बाद थाने के एसएचओ का काम देख रहे इंस्पेक्टर को भी लाइन हाजिर कर दिया गया। इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस हेड क्वार्टर में उच्च अधिकारियों की एक आपात बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में दिल्ली पुलिस कमिश्नर, स्पेशल सीपी, जॉइंट सीपी, अडिशनल सीपी और डीसीपी रैंक के अधिकारी शामिल होंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में हाल ही में हुई सीबीआई रेड्स पर चर्चा की जाएगी और आगे ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े फैसले लिए जा सकते हैं।
अफवाहों का बाजार भी गर्म
सीबीआई की एक रेड होते ही अफवाहों का बाजार भी गर्म हो जाता है। हाल ही में द्वारका सेक्टर-23 में रेड हुई थी और उसके बाद हौज काजी थाने में भी रेड की अफवाह फैल गई। हालांकि, उच्च अधिकारियों ने ऐसी किसी भी रेड होने से साफ इनकार कर दिया है, जिससे यह माना जा रहा है कि वह एक फर्जी मेसेज था।
सतर्क रहने के लिए ऑडियो मेसेज वायरल
दिल्ली पुलिसकर्मियों के ग्रुप में एक ऑडियो मेसेज भी वायरल हो रहा है। इस 1 मिनट 3 सेकेंड के ऑडियो में दावा किया गया है कि हाल ही में हुई सीबीआई रेड्स में अधिकांश जांच अधिकारियों (आईओ) को ही निशाना बनाया गया है। ऑडियो में यह भी बताया गया है कि सीबीआई ने पेंडिंग केस का डेटा इकट्ठा कर लिया है और विभिन्न थानों के आईओ को लालच देकर फंसाने की कोशिश की जा रही है। इस मेसेज में पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने और ईमानदारी से काम करने की सलाह दी गई है। कुछ पुलिसकर्मी इस मेसेज को फर्जी मान रहे हैं, तो कुछ इसे सही मानकर सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं।
दिल्ली पुलिस के थानों में हो रही सीबीआई रेड्स ने पूरे महकमे में हड़कंप मचा दिया है। आने वाले दिनों में इस पर और कड़े कदम उठाए जाने की संभावना है।