रेंट के बहाने कार लेकर चालक हुआ फरार 6 महीने की तलाश के बाद बरामद।
संवाददाता: (एस के आर)
नई दिल्ली: रोहिणी जिला थाना अमन विहार में 15/01/24 को शिकायत दर्ज गाड़ी नम्बर DL 1ZB 4254 सिफ्ट डिजायर सफेद रेंट के बहाने कार ले कर हुआ था फरार।
नोएडा 81फेस 2 शिव मंदिर वाली गली में गाड़ी छुपाई हुई थी जहां से बरामद पुलिस ने की जमा।
गाड़ी मालिक ने ढूंढी कार पुलिस नोएडा पुलिस को कॉल कर दी जानकारी नोएडा पुलिस चौकी पुरानी कचेहरी को सुपुर्द कार और जिसके पास मिली कार शिव राठौर नामक व्यक्ति जो फेसबुक पर बेचने के लिए कर रहा था कोशिश।
फेसबुक पर गिरहक बनकर पोहचे गाड़ी मालिक,
पकड़े गए शिव राठौर ने बताया
मुझे नही पता था धोखे से कोई जानकर दे गया था कार।
जिस कार की शिकायत थाना अमन विहार दिल्ली में थी पेंडिंग चालक धोके से कार लेकर हुआ था फरार 6 महीने बाद फेसबुक पर कार बेचने के विज्ञापन से हुआ खुलासा।
जांच का विषय कोई गिरोह होसकता है जो कारें लेकर चंपत होजते हैं और जानकारों को सस्ती देकर कर रहे हैं धंधा।
फिलहाल पुलिस जांच कर रही है और मामला रोहिणी जिले के जुड़े होने के कारण जांच अमन विहार पुलिस को सोप ने की बात कह रही हैं।
रिपोर्ट: SKR News