मंगोल पुरी संजय गांधी अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाई से शबनम की मौत मामले में थाना मंगोल पूरी पुलिस की लीपा पोती दबाई जांच।
मुर्तक के परिवार को अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट की नही दी गई जानकारी
नई दिल्ली: बाहरी ज़िला थाना मंगोल पूरी पुलिस का ऐसा रूप देखने को मिला है जिस परिवार के आंसू अभी तक रुके नही और मंगोल पूरी थाना पुलिस ने बिना जांच किए फाइल दबादी, मुर्तक शबनम 34 के पति नईम ने बताया 14 मई 2024 को नॉर्मल डिलीवरी, जबरन कोपर्टी, लहू बहने के बाद बच्चेदानी निकाल देने के बाद 17 मई दो दिन में ही मूर्त घोषित के बाद 17 मई को 112 नम्बर पर डॉक्टरों की लापरवाई से मौत की शिकायत जांच में नियुक्त एएसआई ओम प्रकाश 528210 डी मंगोलपुरी द्वारा डीडी नम्बर 44 A, 18 मई 2024 को मौलाना मेडिकल कोलिज में पेनल द्वारा पोस्टमार्टम कर शव सोपने के बाद जांच नही की गई जांच के नाम पर थाने के चक्कर पर चक्कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट की कॉपी मांगने पर टाल मटोल न रिपोर्ट में फोल्ड आया कुछ बताया न अभी तक कोई मामला दर्ज किया, शक के घेरे में मंगोल पूरी पुलिस?
मंगोल पूरी थाना पुलिस की लापरवाई आई सामने आज 15 जून 2024 को एएसआई ने मामले की जांच रिपोर्ट के नाम पर कहा हमने अपना काम कर दिया सभी जानकारी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट मौलाना मेडिकल कोलिज दिल्ली में भेज दिया है वहां से जानकारी ले हमने फाइल वहा जमा करदी है किया ऐसा हो सकता है? परिजनों को पुलिस का सहयोग तक नही।
किया पुलिस ने दिल्ली स्टेट मेडिकल कॉन्सिल को पुलिस ने
संजय गांधी अस्पताल में भर्ती से लेकर मरने तक के सभी कागज़ात जमा किए हैं या जुबानी टाल मटोल है पुलिस की तरफ से कोई लिखत नही दी गई हैं।
परिजनों की आलाधिकारियों से इंसाफ की गुहार
रिपोर्ट,SKR NEWS