थाना राज पार्क इलाके में अवैध बियर बार डांस बार पर पुलिस प्रशासन की अनदेखी: अय्याशियों का शराबियों का बना अड्डा
थाना राज पार्क इलाके का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां बिना किसी लाइसेंस, फायर NOC, और अन्य आवश्यक परमिशनों के बियर डांस बार चलाए जा रहे हैं। यह खुलासा हुआ है कि इन बारों को स्थानीय प्रशासन और पुलिस की मिलीभगत से चलाया जा रहा है।
अवैध गतिविधियों के खिलाफ़ शिकायत दर्ज
बाहरी ज़िला थाना राज पार्क में डीसीपी बाहरी ज़िला को डायरी नंबर 5468 के तहत शिकायत दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि इन बारों में क्षेत्र के पुलिसकर्मी भी शामिल हैं, और सीसीटीवी फुटेज में उनकी उपस्थिति दिखाई दे रही है। शिकायतकर्ता ने डीवीआर जब्त करने की भी मांग की है।
कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं
A-2 राज पार्क मेन रोड सुलतान पूरी का मामला है, जहां एक्ससाईज विभाग के अधिनियम की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। शिकायतकर्ता ने बियर बार डांस बार की वीडियो बनाई हुई है और जरूरत पड़ने पर पुलिस को सौंपने की बात कही है।
पुलिस कर्मियों की मिलीभगत
शिकायतकर्ता का दावा है कि राज पार्क में शराब के ठेके के बराबर में यह बियर बार डांस बार चलता है, जहां लड़कियां बॉम्बे के तर्ज पर डांस और मुजरा करती हैं और उन पर भारतीय करंसी लुटाई जाती है।
शाम 8 बजे से रात 12 बजे तक खुलेआम धंधा
शिकायतकर्ता ने बताया कि शाम 8 बजे से रात 12 बजे तक पुलिस की सांठगांठ से यह धंधा जोरों पर चलता है। अब देखना होगा कि डीसीपी बाहरी जिला इस मामले पर क्या कदम उठाते हैं।
रिपोर्ट: SKR News