पिता ही निकला बेटी का कातिल
संवाददाता: (एस के आर)
नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय फादर्स डे के दिन देश की राजधानी में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी है। एक पिता ने अपनी सगी बेटी की निर्मम हत्या कर दी। पिता अपनी बेटी के दूसरी जाति के युवक के साथ प्रेम प्रसंग से नाराज था और इसी वजह से उसने अपनी बेटी को मौत के घाट उतार दिया।
डीसीपी गुर इकबाल सिंह संधू, रोहिणी ज़िला, ने बताया कि ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाने के लिए स्पेशल स्टाफ और कंझावला थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने महज 12 घंटे में आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया।
सूचना के मुताबिक, 16 जून को कंझावला थाना क्षेत्र के खेतों में एक युवती का खून से लथपथ शव मिला। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल स्टाफ और कंझावला थाना पुलिस की टीम को ब्लाइंड मर्डर केस सुलझाने की जिम्मेदारी सौंपी। कड़ी मशक्कत के बाद, पुलिस ने तकनीकी सॉल्यूशंस और स्थानीय इनपुट की मदद से मामले को सुलझाया और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया।
डीसीपी संधू ने बताया कि मृतका का पिता, नंदकिशोर, दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में रहता है, जबकि मृतका अपनी मां के साथ बिहार के मुजफ्फरपुर में रहती थी। नंदकिशोर को अपनी बेटी के प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला तो उसने पहले उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन जब बेटी नहीं मानी तो उसने बहाने से उसे दिल्ली बुला लिया। कंझावला थाना क्षेत्र में ले जाकर उसने धारदार हथियार से बेटी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया।
इस घटना ने एक बार फिर से बाप-बेटी के रिश्ते को कलंकित कर दिया है। झूठी शान और समाज की छोटी सोच के चलते आज भी ऑनर किलिंग जैसी घटनाएं होती हैं।