मंगोल पूरी संजय गांधी सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों की घोर लापरवाई से शबनम की मौत का मामला पोहचा दिल्ली स्टेट मेडिकल कॉन्सिल।
नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के मंगोल पूरी संजय गांधी सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों की घोर लापरवाई से शबनम की मौत का मामला पोहचा दिल्ली स्टेट मेडिकल कॉन्सिल।
डिस्ट्रिक्ट मेजिस्टेड अंकिता आनंद ने भी लिया संज्ञान
जहां डॉक्टरों की पहचान व जांच कर कार्यवाई के लिए शिकायत दी गई है मुर्तक शबनम के पति नईम ने इंसाफ के लिए दिल्ली स्टेट मेडिकल कॉन्सिल से जांच की गुहार की है। नईम ने बताया मेरी पत्नी को संजय गांधी अस्पताल के डॉक्टरों की घोर लापरवाई के कारण मौत हुई है। जिसको एक महीना होने वाला है जिसकी शिकायत मेने पुलिस को अस्पताल से ही दे दी थी पुलिस ने पेनल द्वारा मौलाना आजाद मेडिकल कोलिज में पोस्टमार्टम कर शव मुझे 18 मई 2024 को सौप दिया था और पुलिस ने जांच का आश्वासन और पोस्टमार्टम रिपोर्ट अनुसार मामला दर्ज करने की कह दिया था पर एक महीना होने वाला है मंगोल पूरी पुलिस ने कोई जांच नही बढ़ाई
और हमे आज तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट की न कोई जानकारी दी न कॉपी दी गई।
नईम ने बताया मेने इस पूरे मामले की जानकारी और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट की मांग की है और इस पूरे मामले पर दिल्ली स्टेट मेडिकल कॉन्सिल को इसमें शामिल डॉक्टरों के खिलाफ जांच और इनके खिलाफ कार्यवाई की मांग की है।
साथ ही डिस्ट्रिक्ट मेजिस्टेड नॉर्थ वेस्ट कंझावला को भी इस केस में लापरवाई बरतने वालों की पहचान कर कानूनी कार्यवाई के लिए शिकायत दी गई है पीड़ित ने कहा मुझे पूरी उम्मीद है स्टेट मेडिकल कोसिल मुझे जरूर इंसाफ दिलाएगा।
पूरा मामला मेडिकल कॉन्सिल सचिव के संज्ञान में है और घटना के ही दिन से डिस्ट्रिक्ट मेजिस्टेड अंकिता आनंद द्वारा भी जांच कर रहीं थी पीड़ित नईम ने केस की जांच रिपोर्ट की मांग की ओर मामला दर्ज के लिए गुहार की है।
अब लापरवाह डॉक्टरों की खेर नही अब देखना होगा कब तक पीड़ित परिवार को मिलेगा इंसाफ कब तक होगा मौत खुलासा।
रिपोर्ट: राशिद चौधरी
(सियासत का राज न्यूज)