Type Here to Get Search Results !

पुलिस की वर्दी पहनकर करते थे वारदात गिरफ्तार

पुलिस की वर्दी पहनकर करते थे वारदात गिरफ्तार

संवाददाता (एसकेआर)
नई दिल्ली: थाना सब्जी मंडी  की पुलिस टीम ने तीन बदमाश को गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपियों में जाहिद अली, आज़ाद और अभिषेक है।
पुलिस ने इनके पास से चोरी की गई रकम में से 12,600 रुपए, एक मोटरसाइकिल (चोरी के पैसे से खरीदी गई), अपराध में इस्तेमाल की गई  बीकन लाइट लगी एक ब्रीजा कार, कपड़े (चोरी के पैसे से खरीदे गए), कलाई घड़ियां, जो अलग- अलग घरों से चुराई गई थीं, घर में सेंधमारी के कई उपकरण, दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर रैंक की वर्दी वाली शर्ट, टोपी और ब्लेजर और मोबाइल फोन बरामद किए है। आरोपी जाहिद ने खुलासा किया कि पुलिस सायरन लगी अपनी कार में उनके साथ जाता था और कार के डैशबोर्ड पर बीकन लाइट लगी होती थी, इसलिए ताकि अगर आजाद और अभिषेक को लोग पकड़ लें तो वह तुरंत दिल्ली पुलिस का अधिकारी बनकर उन्हें अपने साथ ले जा सके। इसके लिए उसने दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर की वर्दी भी साथ में रखी थी। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
एडीशनल डीसीपी सुधांशु वर्मा ने बताया कि थानाध्यक्ष राम मनोहर की देखरेख में गठित टीम ने शिकायत के बाद इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और एक फुटेज में संदिग्ध चोर स्कूटी पर सवार पाए गए। हालांकि, यह स्कूटी बिहारी कॉलोनी, थाना शाहदरा, दिल्ली के इलाके से चुराई गई थी। उस इलाके के सीसीटीवी की भी जांच की गई जहां से स्कूटी चोरी हुई थी,
लेकिन चोरों के बारे में कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका। पुलिस टीम ने व्यापक जानकारी जुटाई और 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।
पता चला कि एक मारुति ब्रीजा कार भी स्कूटी चोरों के साथ थी। अपराधियों के कई डोजियर भी चेक किए गए। ब्रीजा कार मंडोली के पते पर पंजीकृत पाई गई। हालांकि, पते की जांच करने पता चला कि पंजीकृत मालिक जाहिद कई साल पहले पते से स्थानांतरित हो गया था। डोजियर की करने पर पता चला कि जाहिद कुख्यात चोर है। पुलिस टीम ने जाहिद के बारे में सभी संभावित जानकारी जुटानी शुरू कर दी। पुलिस ने नरेला के बाजार क्षेत्रों में कई तलाशी ली और कुछ दिन पहले उक्त मारुति ब्रीजा कार एक दुकान के सामने खड़ी मिली और आरोपी जाहिद दुकान के अंदर देखा गया। जब वह दुकान से बाहर आया तो उसे रोक लिया गया और उससे पूछताछ की गई। वह पुलिस टीम के सवालों को टालता रहा। लगातार पूछताछ के बाद, वह पुलिस टीम को नरेला के घोघा गांव स्थित अपने घर ले गया, जहां उसका साथी आजाद, जो सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ चोरी की वारदात में इस्तेमाल स्कूटी पर सवार था, मौजूद मिला। आरोपियों निशानदेही पर घर से सेंधमारी के कई उपकरण, चोरी की घड़ियां, चोरी के पैसे और पुलिस की वर्दी बरामद की गई। दोनों ने सब्जी मंडी थाना क्षेत्र में 3 लाख रुपए की चोरी करने में अपनी भूमिका के बारे में खुलासा किया और अपने तीसरे साथी का नाम अभिषेक बताया, जिसे हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया था। शस्त्र अधिनियम के एक मामले में गाजियाबाद, यूपी के डासना जेल में बंद है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad