बाहरी दिल्ली, सुलतान पूरी में अवेध साईकिल मार्किट पर कोई रोक नहीं चोरी के माल का बना हब ।
पुरानी साइकिलों रिक्शों रेडियों का प्रशासन की मिलीभगत से चलता अवेध कारोबार।
अपराध को बढ़ावा चोरों और चोरी का माल खपत कवाड़ियों के लिए वरदान में तब्दील कृष्ण विहार मार्किट।
सुल्तानपुरी पुलिस, एमसीडी,सब डिवीजन एसडीएम की अनदेखी आखिर क्यों?
संवाददाता: (SKR NEWS)
बतादे अपराध को बढ़ावा चोरों और चोरी का माल खपत कवाड़ियों के लिए वरदान में तब्दील कृष्ण विहार सुल्तानपुरी मार्किट बन चुकी है। ऐसा नहीं इस मार्किट को बंद न किया गया हो कुछ वर्ष पहले थाना सुल्तानपुरी थाना प्रभारी रहे के एस एन सुबुध्धि ने पूरी मार्किट को बंद कर दिया था और रोड़ों और दुकानों पर नुमाइश लगी पुरानी साईकिल रेडी रिक्शों को जब्त कर लिया गया था। जिसके बाद अवेध मार्किट बंद हो गई थी। जिससे यहां चोरी का माल खपत होने से चोरियां भी कम हो गई थीं।
लगता था अपराध पर सुल्तानपुरी में ही नही दिल्ली के चारों तरफ रुकावट हो गई है
पर थाना सुल्तानपुरी प्रभारी के बदलते ही फिर से अवेध मार्किट की शुरुआत जो हुई आज तक कोई रोकने वाला नही आया उस दौरान करीब दर्जन भर दुकानें होती थीं आज दर्जनों दुकानें गोदाम खुल गए हैं और लगता है पूरी दिल्ली के चोरी हुए माल का हब बन चुका है?
सूत्र बताते हैं कुछ डिविजन सरकारी कर्मचारी पर दुकान से 11 से 12 हज़ार ₹ की वसूली करते है जिस कारण इस अवेध मार्किट को हरि झंडी मिली हुई है।
जहां आए दिन छापे मारी होती रहती है और ये जगह विवादित हो चुकी है जिसका उद्धरण पिछले दिनों द्वारका ज़िला पुलिस टीम की छापे मारी के बाद पुलिस पर उगाही का मामला उजागर हुआ फिर भी इस अवेध मार्किट पर कोई रोक के आदेश नही हुए।
जिसके बाद भी दुकानों गोदामों के अलावा चलते मैन रोड़ पर साइकिल रिक्शे रेड़ों की खुलेआम नुमाइश कर बेचे जा रहे हैं जिससे गैरकानूनी कार्य करने वालों को बढ़ावा मिल रहा है। देखते हैं इस खबर के बाद भी किसी अधिकारी की पहल होती है या नही ये आने वाला वक्त बताएगा ।
रिपोर्ट: SKR News