किराड़ी विधानसभा में पीने के पानी के लिए हाहाकार पानी के लिए तरस रही जनता।
संवाददाता: (एस के आर)
नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा में पीने के पानी के लिए तरस रही जनता। हरि इंक्लेव के लोग 2 महीने से पानी सप्लाई से दुखी है और जेई से लेकर चीफ तक शिकायतें की है जिसकी जांच के लिए एक्शन ने मुआइना भी किया लोगों ने अपनी परेशानियां बताई जिसके बाद जेई को यहां की समस्या को शीघ्र खतम करने के लिए आदेश दिए एक बार पानी देकर पालन किया जिसके बाद यूं के तूं इस्तिथी बरकरार है।
जलबोर्ड के पानी की चोरी द्वारा पानी फिल्टर प्लांट में लिप्त जल कर्मचारियों का अनुमान? जांच जरूरी
अभी तक कोई समाधान नहीं किया गया है हफ्ते में दो बार पानी की सप्लाई दी जाती है लोग अपने छेत्र में पीने के पानी का इंतजार करते है उस दिन भी कब पानी आएगा इंतजार करते ही रह जाते हैं।लोगो को अपनी जरूरत पूरी करने के लिए पानी खरीद कर पीना पढ़ रहा है।
बतादें: कही इतना पानी दिया जा रहा है की यूं ही नालियों में बहता रहता है खुली बरबादी होती है कहीं पीने के पानी की बूंद बूंद को तरस रहे हैं लोग।
इलाके के जल मैन का गजब चूड़ी का खेल जानकारों की जगह पानी की सप्लाई तेज बाकी जगह न मात्र चूड़ी खोली जाती है?
अमन विहार की फैक्ट्री और बेकरी इलाकों में भर पूर पानी की सप्लाई दी जा रही है रिहायशी इलाकों में पानी नदारद।
केजरीवाल दिल्ली सरकार के दावों की यहां पोल खुल रही है यहां के कर्मचारी अपनी मनमानी जगाहों पर पानी की सप्लाई चालू करते है पर अधिकारी पब्लिक की परेशानी सुनकर भी चुप बैठे हैं।
इससे साफ जाहिर होता है पानी का सौदा चल रहा है लगता है पानी सप्लायरों,फैक्ट्रियों,बेकरियों,को पानी सप्लाई हो रहा है। बचाकुचा पानी इधर उधर कुछ मिनट छोड़ कर पानी खतम हो जाने के बारे में बोल कर पल्ला झाड़ लिया जाता है ।
जब इस मामले पर जल बोर्ड चीफ रावत, एक्शन हरीश चंद्र से बात की तो उन्होंने जेई, एई नए है बता कर पल्ला झाड़ लिया।
रिपोर्ट: राशिद चौधरी
बीएस रावत को सब कुछ पता है यह समस्या कितनी पुरानी हैऔर क्या किया जाना चाहिए और इसका क्या हाल है न जाने वह ऐसा क्यों नहीं कर रहे हैं किसके दबाव में हैं और किस इंतजार में है
जवाब देंहटाएंटैंकर माफिया लगातार पैसे लेकर टैंकर देने पर उतारू है कितनी बार पैसे दिए जाएंगे टैंकरों के लिए जबकि दिल्ली सरकार ने वादा किया है प्रत्येक व्यक्ति को 20000 लीटर महीने का पानी मिलेगा
जवाब देंहटाएं