संजय गांधी अस्पताल डॉक्टरों की लापरवाही मामला, दर्दनाक मौत
मंगोल पूरी पुलिस मिर्तक के पति के बयान दर्ज कर, मेडिकल कौंसिल को पैनल द्वारा पोस्टमार्टम के लिए लेटर भेजने की त्यारी की।
बता दें 14 मई रात संजय गांधी अस्पताल मंगोलपुरी में 3 बजे भर्ती के बाद नॉर्मल डिलीवरी होने के बाद वार्ड में शबनम उमर 34 पति नईम को शिफ्ट कर दिया गया वार्ड में पेशेंट ने बताया उसकी बिना अनुमति के डॉक्टरों ने कोपर्टी लगा दी है जिससे उसे तकलीफ हो रही है जिसके बाद उसे बाथरूम पेशाब के लिए लेजाने लगे देखा शबनम को रेगुलर लहू बह रहा है।
एफ 7 सुलतान पूरी दिल्ली 110086 की निवासी एक लड़का 13 वर्ष दो बेटी 8 व पांच वर्ष हुई बे सहारा
जिसकी जानकारी डॉक्टरों को दी जिसके बाद डाक्टरों ने आननफानन में शबनम का बड़ा ऑपरेशन कर बच्चेदानी निकाल दी और गंभीर हालत में आई सी यू में डाल दिया किसी को भी मरीज की जानकारी नहीं दी संजय गांधी एमएस की नोलीज में सारी लापरवाही के बारे में बताया जिसके बाद एमएस ने पेशेंट को जाकर देखा और आश्वासन दिया ठीक हो जाएगी कोई टेंशन की बात नही।
पर आज 17 मई सुबह शबनम की 6: 58 मौत की खबर दी गई सवाल ये है नॉर्मल महिला की आखिर मोत केसे हुई है।
मंगोलपुरी थाना पुलिस बयान दर्ज कर रही है पैनल पर पैनल द्वारा पोस्टमार्टम की मांग की जारही है।
हैरान कर देने वाली बात पैदा हुई बच्ची को मां को देखना तक नसीब नही हुआ है मां डॉक्टरों की लापरवाही से दुनिया से चली गई।
मुर्तक के पति नईम ने पुलिस को बयान दिए है बताया14 मई को तीन दिन पहले नॉर्मल डिलीवरी से लड़की पैदा हुई, डिलेवरी के बाद वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था, स्टॉफ ने डिलेवरी होते ही बिना पूछे कोपर्टी लगादी जिससे उसके बाद खून बहना शुरू हो गया जिसके बाद आननफानन में डॉक्टरों ने बड़ा ऑपरेशन कर बच्चेदानी निकाल दी उसके बाद आई, सी, यू, में रख दिया और परिवार से अनेक खाली कागजों पर हस्ताक्षर कर वाए गए।
जिसको आज सुबह 6: 58 पर मूर्त घोषित कर दिया नॉर्मल डिलीवरी में किस की लापरवाही से हुई मौत अस्पताल प्रशासन बताने को त्यार नही केसे हुई मौत।
परिजनों ने 112 पर कोल कर की शिकायत
जांच के लिए पुलिस अधिकारियों से लगाई गई है गुहार पुलिस बयान दर्ज कर कार्यवाई में जुट गई हैं।
शव को मोर्चरी में रख दिया गया है। पैनल का गठन कर होगा पोस्मार्टम।
रिपोर्ट :SKR NEWS