नांगलोई राव विहार घर में गला रेतकर हत्या।
नई दिल्ली:बाहरी ज़िला थाना नांगलोई इलाके के राव विहार गली नंबर 7 में रहने वाले अमरजीत 30 वर्ष की घर में गला रेत कर हत्या, जानकारी के अनुसार बिहार का रहने वाला है उसका परिवार बिहार में रहता है कल उसकी बिहार जाने की टिकट थी घर में से शव की बदबू फैली जिससे हत्या का पता चला है गर्दन कटी हुई बताई जा रही है।
मुर्तक अमरजीत के भाई 4 नम्बर नांगलोई में रहते है जिन्होसे संपर्क नही हो पा रहा था और अमरजीत पिराएवेट काम करता था। शव में बदबू से अंदाजा लग रहा है हत्या कई दिन पहले हो चुकी है?
पुलिस मौके पर जांच में जुटी है। चेक करें
(SKR News)