सुल्तानपुरी अमन विहार मैन रोड पर अतिक्रमण शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाई नही विभाग बना तम्शबीन
40 फिट चौड़ा रोड 20 फिट में तब्दील जिस कारण आम लोगों का निकलना दुश्वार
नई दिल्ली:बाहरी ज़िला थाना सुल्तानपुरी इलाके में रहने वाले जाहिद एच 1/178 निवासी सुलतान पूरी ने बताया मेरे मकान के दोनो तरफ लोगों ने 10 फिट रोड पर कब्जा किया हुआ है लोगों ने टीन शेड और जालों से 10 फिट अतिक्रमण किया हुआ है जिसकी शिकायत मेने बाहरी दिल्ली पुलिस,और एसडीएम, डीसी रोहिणी जोन को लिखत शिकायत दी है पर कोई भी विभाग अतिक्रमण हटाने को त्यार नही हैं।
जिससे में ही नही पड़ोस में रहने वाले अनेक मकान मालिक परेशान हैं जिसे हम सब अपने घरों के इर्द गिर्द हुए अतिक्रमण को हटवाना चाहते हैं इसी रोड पर नजर चेरिटेबल हॉस्पिटल के डॉक्टर अज़हर ने कहा इस रोड के दोनो तरफ अतिक्रमण हटाने से यहां आने जाने वालों को सहूलत मिलेगी साथ ही जाम से मुक्ति मिल जाएगी ,एक तरफ थाना अमन विहार दूसरी तरफ थाना सुल्तानपुरी दोनो तरफ दुकानदारों ने कब्जा किया हुआ है और इसके बाद लोग वाहन खड़े कर देते हैं कभी भी जाम लग जाता है और झगड़े होने लगते हैं पुलिस और एमसीडी तमाशबीन बनी रहती है।
40 फिट चौड़ा रोड 20 फिट में तब्दील जिस कारण आम लोगों का निकलना दुश्वार हैरत की बात लोग अतिक्रमण हटाने की कर रहे हैं शिकायत विभाग अतिक्रमण हटाने को त्यार नही? सुलतान पूरी थाना अंतर्गत आनेवाला ये रोड़ एच 1 सरकारी स्कूल से लेकर हरि हॉस्पिटल तक पूरी लाइन रोड पर अतिक्रमण कब होगी कार्यवाई ये आने वाला वक्त बताएगा ।
रिपोर्ट: (SKR NEWS)