Type Here to Get Search Results !

मंगोलपुरी संजय गांधी अस्पताल में शबनम की मौत के बाद 18 मई 2024 को दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कोलिज में डॉक्टरों का पेनल गठित कर वीडियो गिराफी में पोस्टमार्टम किया गया जिसके बाद मंगोल पूरी पुलिस ने शव परजनों को सौप दिया ।।एफआईआर होना बाकी

 
मंगोलपुरी संजय गांधी अस्पताल में शबनम की मौत के बाद 18 मई 2024 को दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कोलिज में डॉक्टरों का पेनल गठित कर वीडियो गिराफी में पोस्टमार्टम किया गया जिसके बाद मंगोल पूरी पुलिस ने शव परजनों को सौप दिया ।
संवाददाता: (एस के आर)
नई दिल्ली: बाहरी ज़िला थाना मंगोलपुरी संजय गांधी अस्पताल में शबनम की मौत के बाद 18 मई 2024 को दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कोलिज में डॉक्टरों का पेनल गठित कर वीडियो गिराफी में पोस्टमार्टम किया गया जिसके बाद मंगोल पूरी पुलिस ने शव परजनों को सौप दिया ।  
जिसको नांगलोई के कब्रिस्तान में दफन किया गया। अब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर लापरवाह डॉक्टरों की पहचान करेगी। बतादें पुलिस को अस्पताल प्रशासन ने अभी तक इस केस से जुड़े डॉक्टरों की जानकारी नहीं दी थी ।
पुलिस ने मुर्तक के पति से डॉक्टरों के नाम जानना चाहे पर नईम को भी किसी डॉक्टर का नाम नहीं बताया गया।
सुलतान पूरी एफ 7 ब्लॉक में में छाया मातम
संजय गांधी अस्पताल की मेन डॉक्टर पूनम का नाम बार बार सुनने को मिला पर कोई भी इस मामले पर बोलने को त्यार नही रोहिणी सब डिवीजन एसडीएम मनीष चंद्रा ने बताया हमने संजय गांधी अस्पताल से एटीआर मांगी है।
पर मंगोल पूरी पुलिस के अनुसार लगता है पुलिस को अभी तक किसी तरह की जानकारी नहीं मिल पाई है ।
पुलिस ने अभी एफआईआर किन धाराओं में दर्ज की है या दर्ज कर रही है परिजनों को कोई जानकारी नहीं दी है । पोस्टमार्टम पेनल डॉक्टरों की डिसकशन अनुसार जाहिर होता है कोई डेंजर्स इस्तिथि में शबनम की मौत हुई है? जांच में ही होगा खुलासा।
            एफआईआर होना बाकी
तीन दिन में ही जीता जागता परिवार उजड़ा मासूम बच्चे डॉक्टर की लापरवाही से हुए बर्बाद 14 तारीख को अस्पताल में भर्ती साधारण डिलेवरी से बच्ची को दिया जन्म,जबरन कोपर टी लगाई किस तरह से किया किया जिस कारण खून बहना शुरू हुआ जो रूक नही पाया अपनी गलती छुपाने के लिए 20 पॉन्ट खून तक चढ़ा डाला बच्चे दानी तक निकाल फेंकी फिर भी 17 मई दो दिन में कर दिया मौत के हवाले। परिवार ने कहा  पुलिस निष्पक्ष जांच करें और दोषियों को सजा दिलाएं ताकि आगे ऐसे लापरवाह डॉक्टरों की भेट कोई और मां बेटी न चढ़े। अब देखना होगा इस सनसनीखेज मामले पर पुलिस कितनी जिम्मेदारी निभाती है।
ये आने वाला वक्त बताएगा ।

         केस अखबार की सुर्खयो में

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad