शादी शुदा की जिंदगी बर्बाद,,,, न पति रहा न फरेबी प्यार लड़की पैदा होते ही भगाया दर दर भटक रही महिला किया मिलेगा इंसाफ
हमदर्द बन झूठे प्यार का लालच देकर महिला को बनाया हवस की शिकार
कानूनी शिकंजे से बचने के लिए रचा षड्यंत्र नाटक नुमा शादी कर बनाता रहा हवस का शिकार
महिला को कर दिया गर्भवती साजिश अनुसार उसके पति से करा दिया तलाक ,,,तलाक होते ही गर्भवती महिला को घर से भगाकर करदी जिंदगी बर्बाद
जिस्म के हवस के भेड़ियों के ऐसे जालों में फसती महिलाएं होजाएं सावधान
राजधानी दिल्ली में शिकार हुई भोली भाली महिला की दास्तान।
नाटकीय शादी और उसके द्वारा गर्भ में पलती बच्ची ने जन्म लिया किसे कहे अपना बाप बेटी मानने से भी किया इंकार।
दो साल से 2 साल की बच्ची को लेकर पुलिस थानों में भटक रही साजिश की शिकार हुई महिला नही सुनरहा कोई फरयाद।
बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा यहां हुआ फैल मां बेटी को नही मिल रहा न्याय हार कर अपनी जीवन लीला खतम करने पर है मजबूर।
ये है ओरत की कहानी लड़का होजाता तो शायद बच्चों की मशीन समझ कर अपनालिया जाता?
लड़की पैदा होना इस महिला को बना अभिशाप इसमें इसका क्या कुसूर
ये कोई कहानी नहीं सच्चाई है पूरा मामला पढ़ने के लिए www.skrnews.page
खोले पढ़ें पूरा मामला दे अपनी राय पुलिस करेगी FIR मिलेगा इंसाफ
मामला थाना प्रशांत विहार थाने में 3 अप्रैल 2024 को आलाधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद जांच शुरू हुई है अब देखना होगा पुलिस किस किस धारों के अनुसार इस महिला और 2 वर्षीय बच्ची को इंसाफ दिलाएगी।
किया बच्ची को उसके बाप का नाम मिल पाएगा?
https://www.skrnews.page/2024/04/26.html