जनता के साथ मनमर्जी लूट रोहिणी ज़िला प्रशासन को भनक तक नहीं दुगने रेट जिसकी जांच जरूरी।
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मासाहारी सुल्तानपुरी,नांगलोई नम्बर 2,मंगोल पूरी की दुकानों पर जनता से मनमर्जी लूट का मामला सामने आया है।जहां मासाहारी दुकान दारों ने पर केजी 40₹ बढ़ा कर जानता से लूटने शुरू कर दिए हैं।
जिसकी जानकारी सब डिवीजन,हेल्थ विभाग को भनक तक नहीं।
220 ,240 से बढ़ोतरी कर नया रेट 280 पर किलोग्राम
जिसके बारे में कुछ दुकानदारों से अचानक एक किलो पर 40₹ बढ़ाने का कारण पूंछा तो मंडी के भाव बढ़ने का झूटा बहाना बनाकर अपनी लूट पर पर्दा डाल दिया। जबकि मंडी का भाव जितना चल रहा था इतना ही है।
जनहित के लिए जांच जरूरी आसपास इलाकों में अपनी मनमर्जी वसूली प्रतिबंध जरूरी सरकारी रेट लिस्ट जरूरी
सुलतान पूरी के H 3 ब्लॉक में 7 दुकानें हैं जिनकी अपनी मनमर्जी रेट मास बेचा जा रहा है जबकि रुल के अनुसार सबकी रेट लिस्ट कोमन लगी होनी चाहिए पर ऐसा कुछ नही हैं हेल्थ विभाग के सभी नियमों की यहां धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जबकि मंडी की मोहर लगा मास होना कंपलसरी है पर कोई मोहर लगा मास नही नजर आता।जिससे साफ जाहिर होता है मंडी से भी सस्ता माल इधर उधर से लेकर जनता को बेचा जा रहा है वो भी दुगने रेटों में जिसकी जांच जरूरी है।
लॉकडाउन में इसका रेट 100 किलो था जिसको मनमर्जी कभी भी रेट बढ़ादिए जाते हैं।
और सरकारी मंडी के भाव अनुसार मास बेचने के लिए प्रतिबंधित करने से ही जानता को लूटने से बचाया जा सकता है जिसके लिए जिला पुलिस, व सब डिवीजन अधिकारियों और हेल्थ विभाग को मनमानी महंगाई बढ़ाने के खिलाफ कार्रवाई करना जानता के हित के लिए जरूरी है।
रिपोर्ट: Rashid Chaudhary
(SKR NEWS)