Type Here to Get Search Results !

चोर पुलिस का खेल पुलिस पर उगाही का आरोप मामला हुआ उजागर थाना सुलतान पूरी में शिकायत दर्ज।

चोर पुलिस का खेल पुलिस पर  उगाही का आरोप मामला हुआ उजागर थाना सुलतान पूरी में शिकायत दर्ज।
नई दिल्ली: बाहरी ज़िला थाना सुलतान पूरी में अवेध पुरानी साइकल मार्किट का मामला उजागर हुआ है जहां 15 अप्रैल 024 को कुछ सादा कपड़ों में पुलिस ने रेड मारी और अनेक लोगों और साइकल रिक्शे जब्त कर द्वारका जिले में लेजाया गया।
जहां पकड़ कर ले गए लोगों को मारपीट की गई और डरा धमका कर छोड़ने के एवज में मोटी उगाही कर छोड़ने का मामला सामने आया है जिस मामले पर 16 अप्रैल 2024 को सुलतान पूरी थाने में शिकायत दर्ज हुई है ।
जब लोगों को चोरी के माल के साथ पकड़ा तो छोड़ा क्यों गया?
सुलतान पूरी निवासी दलीप कुमार उर्फ रोहित क्यू 21 कृष्ण विहार को भी पुलिस लेकर गई और बुरी तरह पिटाई की ओर छुटने के बाद पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी 16 अप्रैल को संजय गांधी अस्पताल में अपनी MLC 6483 कराई उसने बताया पुलिस दो कारों में आई और मुझ समित चार लोगों को उठा कर ले गई थी। किसी साठ हजार किसी से पच्चीस हजार मारपीट व डरा कर वसूले और छोड़ दिया।

कृष्ण विहार में अवेध चोरी की पुरानी साइकल रिक्शे की मार्किट मशहूर है जहां पर अब कुछ दुकानें नई साइकिल की नजर आने लगी हैं जहां करीब 25 से तीस दुकानें पुरानी साईकिल रेडे रिक्शे की मौजूद हैं जहां धड़ल्ले से चोरी का माल खपत होता है प्रशासन खुला तमाशा देखता रहता है।

इस मार्किट के दुकानदार लतीफ़ ने बताया मेरी नई साइकिल का शोरूम है जहा पर रोहित बैठा था और उसे पुलिस उठाकर ले गई मुझे पता चला और मेने उसी दौरान 112 पर कॉल की जिसके बाद उसे छोड़ तो दिया पर बुरी तरह पिटाई की जिसके जिस्म पर नील पड़े हुए हैं मेने सारे हालत द्वारका और आउटर दिल्ली पुलिस को बताएं है और MLC व लिखत शिकायत दी है पर अभी तक पुलिस बयान लेने नही आई है ।

साथ ही कहा पूरी मार्किट में ज्यादा कर चोरी का खरीदा  माल बिकता है जिसकी छूट सिर्फ दस हजार रुपए पर दुकान से सरकारी विभाग के लोग वसूलते हैं जिस कारण यह चोरी की मार्किट और बढ़ती जा रही है।

इधर उधर की पुलिस की अवेध उगाही का ये एक हिस्सा मार्किट बन गई है।

आखिर दिल्ली पुलिस के आलाधिकारी इतना सब कुछ देखते व जानते हुए इस अवेध चोरी के माल की खपत मार्किट को बंद क्यों नही करते समझ से बाहर है कही 10 हजार रुपए पर दुकान महीना इनकम तो इसका कारण नही?

देखना होगा अब ये मामला सुर्खियों में आया है और जिसकी शिकायत सुल्तानपुरी में दर्ज हुई है देखना होगा इसकी तफ्तीश होती है या नहीं। अवेध उगाही जो उजागर हुई है उसपर आउटर जिला व द्वारका जिला किया संज्ञान लेते है उगाही करने वाले पुलिस कर्मियों पर किया करवाई होती है ये आने वाला वक्त बताएगा।

रिपोर्ट: SKR News
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad