शादी शुदा (26) वर्षीय महिला से छल फरेब कर शादी का झांसा देकर जबरण रेप
जानसे मारने की धमकी देकर बार बार बलात्कार कर पप्रेगनेंट कर भगाया
लड़की पैदा हुई तो न अपनाया पत्नी वा बच्ची मानने से किया इंकार पीड़िता ने लगाई पुलिस जॉइंट सीपी नॉर्थन रेंज, वा उपायुक्त रोहिणी जिले से गुहार।
थाना प्रशांत विहार ने शिकायत रिसीव तक नही की देर रात 11 बजे तक पीड़िता करती रही मामला दर्ज करने की मांग नही दे रही पुलिस साथ।
नई दिल्ली: रोहिणी जिले के थाना प्रशांत विहार इलाके का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है देश में महिलाओं की सुरक्षा के दावे भरने वाली सरकारें,पुलिस से नही मिला इंसाफ - इंसाफ के लिए दर दर भटक रही है (कविता) कोई नही सुन रहा फरयाद टालमटोल इधर उधर भटकने पर किया जा रहा है मजबूर।
जीहां एक (26) वर्षीय बदला हुआ नाम (कविता) शाहबाद डेयरी निवासी ने बताया, मेरी शादी हो चुकी थी और मेरा पति शादी के कुछ दिन बाद से कही चला गया था और में उसकी तलाश में थी जो मेरा केस सुसराल पक्ष से चल रहा था और में अपने माता पिता के घर पर रह रही थी।
उसी दौरान मेरी जान पहचान मिथुन कुमार रजापुर गांव प्रशांत विहार से हुई
2020 में रजापुर गांव में छल फरेब कर और डरा धमकाकर उसने अपने ही घर में मेरे साथ जबरण शारीरिक संबंध बनाए जब मेने विरोध किया तो उसने मुझे जानसे मारने की धमकी दी ।डराया धमकाया और कहा में शादी करूंगा तु अपने पति को छोड़ दे। उसने शादी का झांसा देकर मेरे साथ बार बार रेप करता रहा विरोध के बाद 29 जून 2020 को शादी का नाटक कर एक साल तक अपने घर में रखा और मानसिक शारीरिक शोषण करता रहा।
मिथुन द्वारा इसके संभोग से में गर्भवती होगई जिसके बाद फिर अपराध किया डॉक्टर से लड़की की जांच की पुष्टि कराई जिसके बाद उसने घर से निकाल दिया ।
पुलिस पर लगाया इल्जाम कहा अवेध शराब बेचने का काम करते हैं और इस छेत्र के पुलिस वाले इनकी हेल्प करते है इनकी जानकारी होने के कारण पुलिस नही दे रही मेरा साथ।
पीड़िता छोटी सी मासूम बच्ची को इंसाफ दिलाने और अपने ऊपर हुए जुल्म के खिलाफ 2 अप्रैल 2024 नॉर्थन रेंज जॉइंट सीपी और रोहिणी जिला आयुक्त और डिविजन एसीपी को लिखत शिकायत देकर मामला दर्ज करने की गुहार की है।
अपनी लिखत शिकायत में अपनी ओर अपनी मासूम 2 वर्षीय बच्ची की जान को खतरा भी जताया है कुछ दिनों पहले मिथुन द्वारा गोली मारने की धमकी दी जा चुकी है जिसकी शिकायत थाना शाहबाद डेयरी में दी थी।
दिनाक़ 21 मार्च 2023 को एक बार घटना घटित हुई थी जिसके बाद थाना प्रशांत विहार पुलिस जांच ऑफिसर विजय दहिया द्वारा केस की लीपा पोती कर कोई करवाई नही की गई थी।
पीड़िता ने कहा इंसाफ के लिए मासूम बच्ची को लेकर दर दर भटक रही हूं मुझे पुलिस इधर उधर भेज देती है 2 अप्रैल 2024 को में रात 11 बजे तक थाना प्रशांत विहार में शिकायत देकर बैठी रही मामला दर्ज करना तो दूर मेरी शिकायत रिसीव तक नही की ओर मुझे टाल दिया।
पुलिस के आलाधिकारियों से कानूनी कार्रवाई करने की गुहार की है मिथुन नामक ने मुझे पत्नी और बच्ची को बेटी मानने से इंकार कर दिया है,,,, जिस से साफ मिथुन कुमार का साजिश के तहत अपराध दिखाई दे रहा है।
पुलिस अधिकारियों से मांग मिथुन कुमार पर रेप,धोका धडी, मुझे व मेरी मासूम बच्ची को जान से मारने की धमकी के खिलाफ़ कानूनी करवाई कराएं। साथ ही लिखा है किया मेरी वा मेरी बेटी की हत्या के बाद जागेगी पुलिस।
अब देखना होगा जिस तरह से पीड़िता इंसाफ के लिए दर दर भटक रही है जारी रहेगा खेल या पुलिस के आलाधिकारी दिलाएंगे इंसाफ ये आने वाला वक्त बताएगा।
रिपोर्ट, R,A, Chaudhary