क्रिसमस डे के मौके पर एम एन मॉडर्न पब्लिक स्कूल मनाया जश्न
नई दिल्ली: नॉर्थ वेस्ट जिले में क्रिसमस डे के मौके पर एम एन मॉडर्न पब्लिक स्कूल डी 2/21हरि इंक्लेव दिल्ली में बच्चों को सेंटा की ड्रेसें पहनाकर जश्न मनाया गया।
एम एन मॉडर्न पब्लिक स्कूल प्रबंधक आरती ने बताया इस स्कूल के मैनेजर नफीसा नसीम एक्स निगम पार्षद ने इस इलाके के बच्चों को शिक्षा की बढ़ोतरी और ऊंचे मुकाम पर लेजाने के लिए शुरुआत की जो हर धर्म के बच्चों को सेवा बतौर शिक्षा दी जारही है।
टीचर रूकसार, फिरोज़ ने बताया स्कूल में हर इस तरह के मोकों पर बच्चों के साथ मिलकर जश्न मनाया जाता है।
रिपोर्ट, एसकेआर न्यूज