दिल्ली पुलिस कर्मी को पुलिस ने ही क्या गिरफ्तार
ट्रैफिक पुलिस में न होते हुए भी वर्दी पहन कर कर रहा था उगाही
संवाददाता: (एस के आर)
नई दिल्ली: पंजाबी बाग पुलिस ने एक पुलिस कर्मी रोहित कुमार थर्ड बटालियन को गिरफ्तार किया है।
देर रात पंजाबी बाग सर्कल भारत दर्शन पार्क रेड लाइट के पास कमर्शियल वाहनों को एक ट्रैफिक पुलिस की वर्दी में कागजात चेक करने के नाम पर उगाही ही की डिविजन में तैनात पुलिस कर्मी गाज़ी राम को ट्रक चालक से सूचना मिली रात के एक बजे ट्रैफिक पुलिस जांच कर रही है कुछ दूरी पर आप फिर चेक कर रहे हैं जिसकी बात सुनकर हवलदार गाज़ी राम जब 200 मीटर चेक करने गए तो एक सफेद ट्रैफिक पुलिस की वर्दी पहने हुए पुलिस कर्मी ने एक वाहन को रूकवाया हुआ था जेसे ही पुलिस को आते देखा वो वहां से खिसकने लगा और वर्दी उतार कर नाले की तरफ फेंक दी जिसे पंजाबी बाग पुलिस कर्मी ने दबोच लिया।
पूछताछ में डी ए पी थर्ड बटालियन में तैनात पुलिस कर्मी के रूप में शनाख्त हुई उसने बताया वह पहले इस सर्कल में ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी कर चुका है और यहां की पुरानी वर्दी पहनकर उगाही अक्सर करता था उसने बताया रात 12 बजे सभी ट्रैफिक पुलिस वाले चले जाते हैं उसका फायदा उठाकर उगाही का खेल खेलता था।
पंजाबी बाग पुलिस में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुटी है इसके साथ कोई और तो शामिल नहीं और कहां कहां इसने इस तरह की वारदातें की हैं।