Type Here to Get Search Results !

भारत का है अभियान, नशामुक्त हो हर इंसान

STEP Ngo ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत किया Run-A-Thon का आयोजन
STEP Ngo द्वारा दशहरा के उपलक्ष में दिनांक 24 अक्टूबर 2023 को Run-A-Thon का 
आयोजन गढ़ी बढ़खालसा ग्राम जिला सोनीपत स्थित रेड पैंथर स्पोर्ट्स एकेडमी पर हुआ । 
इस मैराथन का उद्देश्य लोगों को नशा मुक्त भारत अभियान से जोड़ना और नशे के बारे में जागरूक करना था। 

इस अवसर पर 3km , 5km, 10 km श्रेणियों में दौड़ आयोजित की गई जिसमें 05 वर्ष से 82 वर्ष तक हर आयु वर्ग के करीब 1800 लोगों ने भाग लिया। सभी का जोश देखते ही बनता था। इस दौड़ में स्पेशल चिल्ड्रेन और कैंसर से रिकवर हुए 56 साल के एक धावक ने भी भाग लिया।

इस प्रोग्राम मे मुख्य अतिथि के तौर पर नामी क्रिकेटर श्री गौतम गभीर एवम् श्री अमित मिश्रा सरीखे खिलाड़ियों के कोच द्रोणाचार्य अवार्डी श्री संजय भारद्वाज जी और मुंबई से दिल्ली तक की 1600 Km की दूरी 16 दिन में दौड़कर पूरी करने वाले इंडिया बुक ऑफ रिवार्ड में नामदर्ज कराने वाले नेशनल एथलीट एवम् कोच श्री मनोज रणहोला जी और दिल्ली पुलिस व हरियाणा पुलिस की कई जानी मानी हस्तियां उपस्थित रही तथा मैराथन में भाग भी लिया । 

इस रन में सोनीपत, पानीपत , बहादुरगढ़(BRG), सांपला, रोहतक, दिल्ली के विभिन्न एरिया जैसे द्वारका, नरेला, रोहिणी, संगम पार्क, मयूर विहार , दरियागंज , नांगलोई , नज़बगढ  इत्यादि से लोगो ने भाग लिया और सभी ने नशामुक्ति की शपथ ली और बड़े ही उत्साह के साथ नशा मुक्त भारत का संदेश देने के लिए आयोजित मैराथन में भाग लिया।

राजीव गांधी एजुकेशन सिटी सोनीपत स्थित अशोका, SRM एवम् अन्य यूनिवर्सिटीज से भी सैंकड़ों की संख्या में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया । 

तीनो श्रेणियों में अलग अलग आयु वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को ट्रॉफीज, बेरील व्हे-प्रोटीन पाउडर बॉक्सेज, लाइफ़ट्री अश्वगंधा कैप्सूल्स, शूज, बैग्स एवम् अन्य पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया और सभी प्रतिभागियों के लिए हेल्थी रिफ्रेशमेंट  की व्यवस्था भी की गई थी। 

5 km दौड़ में मुख्यत अनुज, मिशिका तुषीर, आकाश, संदीप और  श्रीमती ओमवती देवी , श्रीमती यशवंती देवी, श्रीमती मुन्नी देवी (72 वर्षीय) और 10 km (आयु वर्ग 36-60) में पवन डागर (दिल्ली पुलिस), गुलाब सिंह व जितेंद्र दहिया और 10 km (आयु वर्ग 18-35) प्रेम , चाँद , बिजेंद्र कादयान (दिल्ली पुलिस) , आर के मोर व अनु तोमर को इनाम देकर सम्मानित किया गया। इनके अलावा हर आयु श्रेणी में टॉप 10 प्रतिभागियों को भी मेडल और लाइफ़ट्री अश्वगंधा देकर सम्मानित किया गया । 

डेकेथलॉन, लाइफट्री वर्ल्ड, पैंथर एक्स फिटनेस और डॉ ब्रिटा इत्यादि मैराथन के मुख्य स्पोंसर रहे और SSF, R2F, RXR वालंटियर ने भी मैराथन अयोजन में  अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

मैराथन वाले दिन जिन लोगों का जन्मदिन था स्टेज पर केक काटकर उन सभी का जन्मदिन सेलिब्रेट भी किया गया । 

इस मौके स्टेप्स के फाउंडर श्री विशेष दहिया और चेयरमैन श्री विकास तुसीर ने सबका धन्यवाद किया और इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए आह्वान किया और जल्दी ही इससे भी बड़ा आयोजन करने  की बात कही । 

इस दौड़ में इंस्पेक्टर श्री राकेश दुहान, श्री योगेश खत्री जी, श्री विनय जी, श्री विनय कश्यप जी, श्री प्रदीप ग्रोवर जी, श्री संदीप डबास जी, श्री अंकित खत्री जी, श्री अभिषेक त्यागी जी, श्री राजेश जी, श्री अशोक वर्मा जी, श्री संदीप दहिया जी, श्री नीरज दहिया जी , श्री कीरत दहिया जी, श्री सतीश जी, चेष्ठा जी ,नीतू जी , रेनू जी , रीना, रवि, नितिन जैन, नितिन यादव, कोच प्रवीण दहिया, वरुण वत्स, तान्या, मेघा, मनदीप तुसीर, डाक्टर परमजीत, जोगिंदर दहिया, सुमित आंतिल , दीप्ति श्रीवास्तव , अभिनव श्रीवास्तव , देवराज , गजे सिंह , हेमन्त सच्चर , प्रदीप शर्मा , सम्भव दूहान , प्रशान्त दुहान , सुदर्शन जी, हरमन राव , हिमांशु , आयुष, अशोका यूनिवर्सिटी  प्रतिनिधि, एसआरएम यूनिवर्सिटी प्रतिनिधि, डॉ ब्रिटा प्रतिनिधि, फैसल सिद्दीकी (ग्लोबल पीस मिशन) और अन्य लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad